पाकिस्तान क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान सलमान बट (Salman Butt) ने ऋषभ पंत (Rishabh Pant) की फिटनेस के बारे में एक विवादास्पद टिप्पणी की है। सलमान बट ने भारतीय क्रिकेट टीम के विकेटकीपर-बल्लेबाज को अधिक वजनी और कम चुस्त बताया है। सलमान बट ने अपने यूट्यूब चैनल पर भारत और बांग्लादेश के बीच पहले टेस्ट मैच का विश्लेषण करते हुए यह टिप्पणी की।
सलमान बट ने कहा कि अगर ऋषभ पंत अपना वजन कम कर लेते हैं और फिट हो जाते हैं तो वह उन नए शॉट्स को अंजाम देने में कहीं अधिक सफल होंगे जिन्हें लगाने के चक्कर में अभी वह अक्सर आउट हो जाते हैं। सलमान बट ने बाएं हाथ के बल्लेबाज की पारी का विश्लेषण करते हुए कहा, ‘ऋषभ पंत जैसा खेलते हैं वैसे ही खेले, लेकिन फिर एक इनोवेशन करने गए और अजीब तरह से आउट हो गए। गेंद बैट की लगी फिर पैड पर लगी और तब स्टम्स में।’
सलमान बट ने कहा, ‘मैं उनकी फिटनेस पर हमेशा बात करता हूं कि जिस तरीके के शॉट्स को वह क्रिएट करने की कोशिश करते हैं, अगर वह फिट हों तो आसानी होगी ऐसे शॉट्स एग्जीक्यूट करने में। मुझे लगता है कि वह अधिक वजन वाला है। निश्चित तौर पर उनका वजन ज्यादा है। इस वजह से वह ज्यादा फुर्तीले भी नहीं हैं। फिटनेस के मामले में वह उस स्तर से नीचे हैं, जहां उन्हें होना चाहिए।’
ऋषभ पंत भारत की पहली पारी में नंबर 5 पर बल्लेबाजी करने के लिए आए थे। उस समय तक भारतीय टीम स्टैंड-इन कैप्टन केएल राहुल, शुभमन गिल और विराट कोहली के विकेट गंवा चुकी थी और स्कोरकॉर्ड प सिर्फ 48 रन टंगे थे। भारतीय टीम की हालत अच्छी नहीं थी।
भारतीय टीम के दाएं हाथ के बल्लेबाज बाएं हाथ के स्पिनर तैजुल इस्लाम को संभालने के लिए संघर्ष कर रहे थे, लेकिन ऋषभ पंत ने आकर बांग्लादेश के स्पिनर्स के खिलाफ आक्रमणकारी रणनीति अपनाकर खेल का रुख बदलना शुरू कर दिया। ऋषभ पंत अच्छी लय में दिख रहे। उम्मीद थी कि वह बड़ा स्कोर बनाएंगे। हालांकि, ऑफ स्पिनर मेहदी हसन मिराज के खिलाफ शॉट लगाने की कोशिश में 46 रन के निजी स्कोर पर आउट हो गए।
हालांकि, ऋषभ पंत के आउट होने के बाद चेतेश्वर पुजारा (90) और श्रेयस अय्यर (86) ने मिलकर भारत को मजबूती की स्थिति में पहुंचाया। ऑलराउंडर रविचंद्रन अश्विन (58) और कुलदीप यादव (40) ने मेहमान टीम को पहली पारी में 404 रन तक पहुंचाया। जवाब में, बांग्लादेश को 150 रन पर आउट कर दिया गया। कुलदीप यादव ने 40 रन देकर 5 विकेट चटकाए। मोहम्मद सिराज ने भी महज 20 रन देकर 3 विकेट झटकते हुए शानदार प्रदर्शन किया।