भारतीय टीम साल 2026 में अपनी शुरुआत वनडे फॉर्मेट से करेगी। न्यूजीलैंड तीन मैचों की वनडे और पांच मैचों की टी20 सीरीज के लिए भारत का दौरा करेगी। 11 जनवरी से 18 जनवरी तक वनडे सीरीज होगी जिसके लिए अभी टीम इंडिया का स्क्वाड नहीं जारी हुआ है। अब इसको लेकर एक बड़ी जानकारी सामने आ रही है जिसमें कहा जा रहा है कि ऋषभ पंत की वनडे टीम से छुट्टी होने वाली है और इशान किशन की एंट्री।
इंडिया टुडे समेत कई मीडिया रिपोर्ट में इस बात को बताया जा रहा है कि सेलेक्टर्स इस हफ्ते के अंत तक न्यूजीलैंड वनडे सीरीज के लिए भारत के स्क्वाड का ऐलान कर सकते हैं। इतना ही नहीं इस स्क्वाड में एक बड़ा कदम उठाते हुए ऋषभ पंत को वनडे टीम से बाहर करते हुए इशान किशन को मौका दिया जा सकता है। गौरतलब है कि हाल ही में इशान को टी20 वर्ल्ड कप और न्यूजीलैंड टी20 सीरीज के स्क्वाड में भी जगह मिली है।
ऋषभ पंत की वनडे से छुट्टी?
ऋषभ पंत की टी20 टीम से छुट्टी के बाद अब वनडे से भी उनका पत्ता कटता नजर आ रहा है। पंत ने आखिरी वनडे 7 अगस्त 2024 को श्रीलंका के खिलाफ खेला था। उसके बाद वह चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में स्क्वाड का हिस्सा तो थे लेकिन प्लेइंग 11 में जगह नहीं बना पाए। अब उनकी टीम से छुट्टी करने की तैयारी लगभग सेलेक्टर्स कर चुके हैं।
वहीं विजय हजारे ट्रॉफी 2025-26 के पहले मैच में 33 गेंद पर शतक लगाने वाले इशान किशन की वनडे में भी वापसी हो सकती है। इशान किशन ने भारत के लिए आखिरी वनडे मैच अफगानिस्तान के खिलाफ 2023 वर्ल्ड कप में खेला था। वह उस वक्त बीमार शुभमन गिल की जगह बतौर रिजर्व ओपनर टीम का हिस्सा थे। उनके नाम वनडे में डबल सेंचुरी भी दर्ज है।
इशान किशन देते हैं ट्रिपल फायदा
अब एक बार फिर इशान किशन टीम इंडिया के वनडे स्क्वाड में नजर आ सकते हैं। वह एक विकेटकीपर और ओपनर के विकल्प के अलावा, मध्यक्रम के भी अच्छे ऑप्शन बन सकते हैं। इशान ने विजय हजारे ट्रॉफी में खुद को नंबर 6,7 पर पहुंचाया है और उनके इरादे साफ हैं कि वह आगे भारत के लिए भी इस पोजीशन पर खेलने के लिए खुद को तैयार रखना चाहते हैं।
इस पोजीशन पर खेलते हुए इशान पहले भी भारत के लिए जलवा दिखा चुके हैं। एशिया कप 2023 में पाकिस्तान के खिलाफ मध्यक्रम में खेलते हुए ही इशान किशन ने भारत को मुश्किल परिस्थिती से बाहर निकाला था। इशान नवंबर 2023 के बाद से इंटरनेशनल क्रिकेट से दूर थे। एक वक्त उन्हें सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट से भी बाहर कर दिया गया था, लेकिन अब वक्त बदल चुका है और वह वापस स्टार बनने को तैयार हैं।
भारत की जानबूझकर कड़ी आलोचना, MCG पिच पर भड़के पीटरसन, कार्तिक और वान; क्या बोला CA?
न्यूजीलैंड वनडे सीरीज के लिए भारत का संभावित स्क्वाड
शुभमन गिल (कप्तान), रोहित शर्मा, यशस्वी जयसवाल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, ऋतुराज गायकवाड़, केएल राहुल (विकेटकीपर), इशान किशन (विकेटकीपर), रविंद्र जडेजा, वाशिंगटन सुंदर, नितीश कुमार रेड्डी, प्रसिद्ध कृष्णा, मोहम्मद सिराज, हर्षित राणा, कुलदीप यादव।
(नोट: टी20 टीम के प्रमुख खिलाड़ी अर्शदीप, बुमराह, अक्षर, तिलक, हार्दिक को आराम दिया जा सकता है)
