टीम इंडिया 24 फरवरी से शुरू हो रही ऑस्ट्रेलिया के साथ सीरीज को लेकर तैयारियों में जुटी है तो वहीं दूसरी तरफ आईपीएल के पहले दो हफ्तों के शेड्यूल जारी होने के बाद इस सीजन के रोमांच को लेकर भी दर्शकों और खिलाड़ियों में खासा उत्साह देखने को मिल रहा है। एक तरफ जहां टीमें सोशल मीडिया पर एक दूसरे को चैलेंज कर रही हैं तो वहीं दूसरी तरफ खिलाड़ी भी अपने प्रदर्शन को लेकर बयान दे रहे हैं। आईपीएल के मुकाबलों में तो वैसे रोमांच की कोई कमी नहीं है लेकिन टीम इंडिया के युवा खिलाड़ी और विकेटकीपर ऋषभ पंत के एक वीडियो ने इस सीजन की शुरुआत से पहले ही सनसनी मचा दी है और इस लीग के रोमांच को और बढ़ा दिया है। दरअसल, पंत ने मौजूदा टीम इंडिया के सबसे अनुभवी खिलाड़ी और दिग्गज बल्लेबाज एमएस धोनी को एक खुला चैलेंज दे दिया है। ये वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है।

इस वीडियो में आप देख सकते हैं कि ऋषभ पंत कह रहे हैं कि एमएस धोनी मेरे गुरू समान हैं। अगर वो न होते तो शायद मैं विकेटकीपर-बल्लेबाज भी न होता लेकिन इस सीजन मैं उनकी टीम पर ऐसा बरसूंगा कि एमएस धोनी कैप्टन कूल नहीं रह पाएंगे। हालांकि ये वीडियो पंत ने मजाकिया अंदाज में शूट किया है लेकिन अंतिम लाइन में उन्होंने धोनी को तैयार रहने के लिए भी कहा है। ऐसे में अब तो देखना होगा कि आखिर धोनी की टीम चेन्नई सुपरकिंग और दिल्ली कैपिटल्स के बीच जब मुकाबला होगा तो किसका पलड़ा भारी होता है।

 

इससे पहले ये दोनों खिलाड़ी 24 फरवरी से हो रहे ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टी-20 सीरीज में एक ही टीम से जलवा बिखेरते नजर आएंगे। बता दें कि इस बार आईपीएल का आगाज 23 मार्च से होने जा रहा है। चेन्नई सुपरकिंग और आरसीबी की टीमें इस सीजन का शुरुआती मैच खेलेंगी। पंत की बात करें तो इस खिलाड़ी ने पिछले कुछ महीनों मे जिस तरह का खेल अपने बल्ले और विकेट के पीछे से दिखाया है उससे पंत ने वर्ल्ड कप में भी अपनी जगह लगभग पक्की कर ली है।