ऑस्ट्रेलिया में हालिया टेस्ट सीरीज जीतने में में शानदार भूमिका निभाने वाले ऋषभ पंत भारत लौटने के बाद नया घर खरीदना चाहते हैं। गुरुवार को अपने प्रशंसकों को उन्होंने उन स्थानों पर सुझाव भेजने के लिए कहा, जहां पर घर खरीदा जा सकता है। इस 23 वर्षीय विकेटकीपर ने सिडनी और ब्रिसबेन में टेस्ट मैचों के दौरान क्रमशः 97 और 89 की रनों की दो धमाकेदार पारी खेली थी। इसके बाद आलोचना करने वाले भी उनके फैन बन गए।
ऋषभ पंत ने गुरुवार को ट्विटर पर लिखा, ‘‘जब से ऑस्ट्रेलिया से आया हूं घरवाले पीछे पड़े हैं कि नया घर ले लो अब. गुड़गांव सही रहेगा? और कोई ऑप्शन है तो बताओ।’’ पंत फिलहाल हरिद्वार के पास रुड़की के अशोक नगर में मां और बहन के साथ रहते हैं। पंत के सवाल पर फैंस ने मजेदार जवाब दिए। उन्होंने पंत से मुंबई, हैदराबाद, नया रायपुर, नोएडा, कानपुर, मुजफ्फरपुर आदि शहरों में शिफ्ट होने का सुझाव दिया।
Jabse Australia se aaya hoon gharwale peeche pade hain ki naya ghar le lo ab. Gurgaon sahi rahega? Aur koi option hai toh batao.
— Rishabh Pant (@RishabhPant17) January 28, 2021
mere dil me toh rent free rehte ho aapko ghar ki kya zarurat
— neTwelve #17 (@Netzyyyyy) January 28, 2021
Only salah my middle class mind can give you is ki agar ghar Delhi-NCR me le rahe ho to metro station ke pass hi lena!
— Saloni Gaur (@salonayyy) January 28, 2021
उनके सवाल पर एक फैन ने लिखा कि मेरे दिल में घर बना लो तो वहीं दूसरे फैन ने लिखा कि मेरे दिल में रेंट फ्री रहते हो घर लेने की क्या जरूरत है। एक अन्य फैन ने कहा कि विराट कोहली की बिल्डिंग में ही घर खरीद लो। स्टैंड-अप कॉमेडियन और क्रिकेट खिलाड़ियों के कई इंटरव्यू ले चुके विक्रम साठये ने कहा, ‘‘अगले 10 साल आप 250 दिन क्रिकेट खेलोगे। एक प्लेन खरीद लो। उसमें फैमिली के लोगों के लिए स्पेशल बेडरूम होना चाहिए। एयरफोर्स-1 की तरह। सब जगह एयरपोर्ट में ही पार्किंग मिलेगी।’’
विराट कोहली की बिल्डिंग में घर लेले भाई ,ऐसे ही श्रेयस अय्यर ने जगह बनाई है T20 और वनडे में
— How Dare You Isolated Monk ? (@IsolatedMonk) January 28, 2021
Next 10 years aap 250 din cricket kheloge. Buy a plane with special bedrooms for family members like Air Force 1 , Sab jagah airport main hi parking milegi 🙂
— Vikram Sathaye (@vikramsathaye) January 28, 2021
पंत ऑस्ट्रेलिया से लौटने के बाद महेंद्र सिंह धोनी से मिलने गए थे। उनकी तस्वीर धोनी की वाइफ साक्षी ने इंस्टाग्राम पर शेयर की थी। इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल (आईसीसी) ने खिलाड़ियों के लिए एक नए अवॉर्ड की घोषणा की है। इसका नाम ‘आईसीसी प्लेयर ऑफ द मंथ अवॉर्ड’ ( icc player of the month awards) है। ऑफ स्पिनर रविचंद्रन अश्विन और वॉशिंगटन सुंदर, विकेटकीपर ऋषभ पंत, तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज और टी नटराजन पुरस्कार की दौड़ में हैं। इन सभी ने आस्ट्रेलिया में टेस्ट सीरीज में ऐतिहासिक जीत में अहम भूमिका निभाई थी।