टीम इंडिया के विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत बहुत जल्द अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में वापसी कर सकते हैं। पंत ने अपनी फिटनेस का ताजा अपडेट दिया है। एनसीए में इस वक्त ट्रेनिंग ले रहे पंत ने हाई इंटेसिटी एक्सरसाइज करना शुरू कर दिया है। अच्छी बात यह है कि उन्हें इस एक्सरसाइज को करने में जरा भी परेशानी नहीं आ रही है। अपने वर्कआउट का एक वीडियो पंत ने सोशल मीडिया पर पोस्ट किया है।
एशिया कप और वर्ल्ड कप मिस कर चुके हैं ऋषभ
ऋषभ पंत ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट से पोस्ट किए वीडियो के साथ कैप्शन में लिखा है, “अंधेरी सुरंग में कुछ रोशनी दिख रही है।” ऋषभ पंत इस वीडियो में बहुत स्पीड में वर्कआउट करते दिख रहे हैं। हालांकि उन्होंने अपने दाएं पैर में नी कैप पहना है। आपको बता दें कि ऋषभ पंत एशिया कप और वर्ल्ड कप जैसे बड़े टूर्नामेंट को पहले ही मिस कर चुके हैं, लेकिन माना जा रहा है कि अगले साल होने वाले टी20 विश्व कप तक पंत टीम में वापसी कर लेंगे।
पिछले साल एक्सीडेंट में घायल हुए थे पंत
ऋषभ पंत 30 दिसंबर 2022 को दिल्ली से रूड़की जाते वक्त एक सड़क दुर्घटना में गंभीर रूप से घायल हो गए थे। वह अपनी कार खुद ड्राइव करके ले जा रहे थे। इस हादसे में उनकी कार डिवाइडर से टकरा गई थी और गाड़ी में आग लग गई थी। पंत ने किसी तरह गाड़ी से खुदकर अपनी जान बचाई थी। स्थानीय लोगों ने पंत को नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया था। पंत का शुरुआती इलाज तो देहरादून में हुआ था, लेकिन उसके बाद उन्हें मुंबई रेफर कर दिया गया था।
पंत की गैरमौजूदगी में खेले इशान और संजू
ऋषभ पंत की गैरमौजूदगी में टीम इंडिया के अंदर इशान किशन और संजू सैमसन ने जगह बनाई। इशान ने तो अपने खेल से इतना प्रभावित किया कि वह अब एशिया कप की टीम का हिस्सा हैं और वर्ल्ड कप टीम में भी उनकी जगह पक्की है। इशान किशन के साथ केएल राहुल भी उस टीम का हिस्सा रहेंगे।