Rishabh Pant T20I Dream Team: टीम इंडिया के विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत ने अपनी टी20 ड्रीम टीम के पांच खिलाड़ी चुने हैं। उन्होंने इसमें रोहित शर्मा, विराट कोहली और सूर्यकुमार यादव जैसे धाकड़ बल्लेबाजों को नहीं चुना है। उन्होंने इंग्लैंड के कप्तान और ओपनर बल्लेबाज जोस बटलर और ऑलराउंडर खिलाड़ी लियाम लिविंगस्टोन को चुना है। उन्होंने खुद को भी टीम में चुना। इसके अलावा स्टार तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह और अफगानिस्तान के स्पिनर राशिद खान शामिल हैं।
सबसे पहले लिया जोस बटलर का नाम
गौरतलब है कि पंत फिलहाल ऑस्ट्रेलिया में चल रहे टी20 वर्ल्ड कप में भारतीय टीम का हिस्सा हैं। उन्हें सिर्फ एक ही मैच खेलने का मौका मिला है। आईसीसी के अनुसार पंत ने कहा, ” पहले पांच खिलाड़ी जिन्हें मैं अपनी टी20 इलेवन में चुनूंगा वे हैं… जोस बटलर। वह जब भी बल्लेबाजी करने आते हैं खासकर टी20 में तो मुझे लगता है कि वह कहीं भी हिट कर सकते हैं। “
बुमराह को चुनने को लेकर कोई संदेह नहीं
लिविंगस्टोन को चुनते हुए पंत ने कहा, ” जिस तरह से पिछले दो- तीन साल से लिविंगस्टोन खेल रहे हैं, मुझे उन्हें खेलते देखना पसंद है।” बुमराह को लेकर उन्होंने कहा, ” बुमराह को चुनने को लेकर कोई संदेह नहीं हैं। आपको एक फास्ट बॉलर की जरूरत होगी और मैं इसके लिए बुमराह का चयन करूंगा। “
खुद के चयन पर क्या बोले पंत
अफगानिस्तान के स्टार स्पिनर राशिद खान को लेकर पंत ने कहा, ” राशिद पिछले छह-सात साल से राशिद मिस्ट्री स्पिनर हैं। मुझे वह पसंद हैं और वह बल्ले से योगदान देंगे।” पंत ने खुद को चुनने को लेकर तर्क दिया, ” क्योंकि मैं इस टीम को चुन रहा हूं, मुझे इसमें रहना होगा। मेरे लिए खुद को चुनना अनिवार्य है इसलिए मैं इसमें मैं हूं।”