Vijay Hazare Trophy 2025-26: विजय हजारे ट्रॉफी के सातवें चरण के मुकाबले में दिल्ली ने हरियाणा को 9 विकेट से हरा दिया । दिल्ली की टीम पहले ही क्वार्टर फाइनल में पहुंच चुकी है। पंत की कप्तानी में ये दिल्ली की छठी जीत रही। इस सीजन में पंत की कप्तानी में दिल्ली ने 7 लीग मैच खेले जिसमें से इस टीम को सिर्फ एक ही मैच में हार मिली।

दिल्ली और हरियाणा के बीच खेले गए मैच में हरियाणा ने पहले बैटिंग की और 25.4 ओवर में 105 रन पर ऑलआउट हो गई। इसके जवाब में दिल्ली की टीम ने 13.3 ओवर में एक विकेट पर 107 रन बनाकर मैच 9 विकेट से जीत लिया। दिल्ली की टीम के हीरो इशांत शर्मा, नवदीप सैनी और नितीश रेड्डी रहे।

नितीश ने खेली नाबाद अर्धशतकीय पारी

दिल्ली को जीत के लिए 106 रन का आसान टारगेट मिला था और नितीश कुमार ने 39 गेंदों पर नाबाद 57 रन की पारी खेली और इस दौरान 4 छक्के और 6 चौके लगाए जबकि उनका स्ट्राइक रेट 146.15 का रहा। प्रियांश आर्या ने 4 गेंदों पर 6 रन बनाए जबकि ओपनर बैटर वैभव कांडपाल ने नाबाद 28 रन की पारी खेली और दिल्ली को जीत दिला दी।

सरफराज खान ने 15 गेंदों पर जड़ा अर्धशतक; अभिषेक शर्मा के एक ओवर में ठोक दिए 30 रन

इशांत-नवदीप ने झटके 3-3 विकेट

हरियाणा के खिलाफ इशांत शर्मा ने 7 ओवर में 17 रन देकर 3 विकेट लिए जबकि नवदीप सैनी ने 6 ओवर में 30 रन देकर 3 सफलता हासिल की। प्रिंस यादव ने 6.4 ओवर में 35 रन देकर 3 विकेट झटके जबकि हर्ष त्यागी ने 2 ओवर में 10 रन देकर एक विकेट लिए। इशांत शर्मा को उनकी बेहतरीन गेंदबाजी के लिए प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया।

Ashes 2025-26: 629 रन बनाकर देखते रह गए हेड, 5 मैचों में इतने विकेट लेकर स्टार्क बने प्लेयर ऑफ द सीरीज