India A Playing XI vs South Africa A for 1st Test Match: ऋषभ पंत की कप्तानी में इंडिया ए टीम साउथ अफ्रीका ए टीम के खिलाफ 2 मैचों की चार दिवसीय अनाधिकारिक टेस्ट सीरीज खेलेगी जिसकी शुरुआत 30 अक्टूबर से यानी गुरुवार से बेंगलुरू में होगी। इस टेस्ट सीरीज के जरिए पंत लंबे समय के बाद इंजरी से ठीक होकर मैदान पर वापसी करेंगे।

ऋषभ पंत की कप्तानी में मैदान पर उतरेगी इंडिया ए टीम

साउथ अफ्रीका के खिलाफ पहले टेस्ट मैच में पंत की कप्तानी में टीम इंडिया जीत के इरादे से उतरेगी और भारत को एक शानदार प्लेइंग इलेवन के साथ जीत हासिल करने के लिए मैदान पर उतरना होगा। इस मैच में भारत के लिए पारी की शुरुआत देवदत्त पडीक्कल के साथ एन जगदीशन कर सकते हैं। एन जगदीशन विकेटकीपर होने के साथ-साथ बेहतरीन ओपनर भी हैं जो पिछले दिनों काफी अच्छी फॉर्म में नजर आए थे।

इस टेस्ट सीरीज के लिए साई सुदर्शन को इंडिया ए का उप-कप्तान बनाया गया है और वो तीसरे नंबर पर बैटिंग क्रम में नजर आ सकते हैं। चौथे नंबर पर रजत पाटीदार बैटिंग कर सकते हैं जो इन दिनों घरेलू स्तर पर जमकर कर बना रहे हैं। पांचवें नंबर पर खुद कप्तान ऋषभ पंत हो सकते हैं और वो विकेटकीपिंग की भी जिम्मेदारी संभाल सकते हैं। टीम में ऑलराउंडर के रूप में हर्ष दुबे, तनुष कोटियान, मानव सुथार हो सकते हैं जबकि तेज गेंदबाजी की जिम्मेदारी अंशुल कंबोज के साथ-साथ यश ठाकुर संभाल सकते हैं। आयुष बदोनी को भी प्लेइंग इलेवन में मौका दिया जा सकता है जो स्पिन ऑलराउंडर हैं।

पहले मैच के लिए भारत की संभावित प्लेइंग इलेवन

देवदत्त पडीक्कल, एन जगदीशन, साई सुदर्शन रजत पाटीदार, ऋषभ पंत (कप्तान व विकेटकीपर), हर्ष दुबे, तनुष कोटियान, मानव सुथार, अंशुल कंबोज, यश ठाकुर, आयुष बदोनी

पहले चार दिवसीय मैच के लिए इंडिया ए टीम

ऋषभ पंत (कप्तान/विकेटकीपर), आयुष म्हात्रे, एन जगदीसन (विकेटकीपर), साई सुदर्शन (उपकप्तान), देवदत्त पडिक्कल, रजत पाटीदार, हर्ष दुबे, तनुष कोटियन, मानव सुथार, अंशुल कम्बोज, यश ठाकुर, आयुष बदोनी, सारांश जैन।

दूसरे चार दिवसीय मैच के लिए इंडिया ए टीम

ऋषभ पंत (कप्तान/विकेटकीपर), केएल राहुल, ध्रुव जुरेल (विकेटकीपर), साई सुदर्शन (उपकप्तान), देवदत्त पडिक्कल, ऋतुराज गायकवाड़, हर्ष दुबे, तनुष कोटियान, मानव सुथार, खलील अहमद, गुरनूर बरार, अभिमन्यु ईश्वरन, प्रसिद्ध कृष्णा, मोहम्मद सिराज, आकाशदीप।