Rishabh Pant Health Updates: टीम इंडिया (Team India) के स्टार विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत (Rishabh Pant) को आईसीयू से प्राइवेट सुइट में शिफ्ट कर दिया गया है। एक्सीडेंट के बाद वह चोट से उबर रहे हैं और इफेक्शन के डर के कारण यह फैसला लिया गया है। दिल्ली एंड डिस्ट्रिक्ट क्रिकेट एसोसिएशन (DDCA) के निदेशक श्याम शर्मा ने सोमवार को इसकी जानकारी दी।

डीडीसीए के निदेशक के निदेशक श्याम शर्मा ने समाचार एजेंसी एएनआई को बताया, ” संक्रमण के डर से हमने उनके परिवार और अस्पताल प्रशासन से उन्हें प्राइवेट सुइट में शिफ्ट करने को कहा है। उनके हालत में सुधार हो रही है और वह जल्द ही ठीक हो जाएंगे।” इससे पहले डीडीसीए ने संक्रमण के खतरे के कारण फैंस और वीआईपी लोगों से ऋषभ पंत (Rishabh Pant) से अस्पताल में मिलने न आने को कहा था।

DDCA ने लोगों से Rishabh Pant से मिलने न आने को कहा था

श्याम शर्मा ने कहा था, ” जो लोग ऋषभ पंत (Rishabh Pant) से मिलने जा रहे हैं, उन्हें इससे बचना चाहिए। संक्रमण के खतरा है। ऋषभ पंत (Rishabh Pant) से मिलने के लिए कोई वीआईपी मूवमेंट नहीं होना चाहिए। उनसे मिलने आने वाले लोगों को इससे बचना चाहिए क्योंकि पंत को संक्रमण होने की आशंका है।” शर्मा ने यह भी बताया था कि ऋषभ पंत ने उनसे कहा था कि कार को गड्ढे से बचाने की चक्कर में दुर्घटना हुई थी।

30 दिसंबर दिल्ली से रुड़की जाते वक्त हादसे का शिकार हुए थे ऋषभ पंत (Rishabh Pant Accident)

बता दें कि 30 दिसंबर की सुबह दिल्ली से अपने घर रुड़की जाते वक्त 25 साल के विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत (Rishabh Pant) सड़क हादसे का शिकार हो गए थे। इसके बाद उन्हें देहरादून के मैक्स अस्पताल में भर्ती कराया गया था। भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) के बयान के अनुसार क्रिकेटर के माथे पर दो कट है। उनके दाहिने घुटने में लिगामेंट टियर हुआ है। साथ ही उनकी दाहिनी कलाई, टखने, पैर के अंगूठे और पीठ पर चोटें आई हैं।