Rishabh Pant: ऋषभ पंत (Rishabh Pant) को लेकर डीडीसीए (DDCA) ने एक एडवाइजरी जारी की है। डीडीसीए (DDCA) के अधिकारी श्याम शर्मा (Shyam Sharma) ने कहा कि क्रिकेटर से मिलने के लिए कोई वीआईपी (VIP) मूवमेंट नहीं होना चाहिए। पंत (Rishabh Pant) से मिलने आने वाले लोगों को इंफेक्शन से बचना चाहिए। इससे पंत (Rishabh Pant) का इंफेक्शन बढ़ने का भी खतरा है और जो मिल रहे हैं उनको भी इंफेक्शन (Infection) हो सकता है।
क्रिकेटर से मिलने के लिए कोई VIP मूवमेंट ना हो
ऋषभ पंत को लेकर दिल्ली जिला क्रिकेट संघ के निदेशक श्याम शर्मा ने प्रंशसकों के साथ-साथ वीआईपी से अनुरोध किया कि वे इस समय भारतीय विकेटकीपर से मिलने से बचें। डीडीसीए के निदेशक श्याम शर्मा ने आगे कहा, “पंत से मिलने के लिए कोई वीआईपी मूवमेंट नहीं होना चाहिए और उनसे मिलने आने वाले लोगों को इससे बचना चाहिए क्योंकि पंत के लिए इंफेक्शन की संभावना है।”
श्याम शर्मा ने कहा कि ऋषभ पंत धीरे-धीरे ठीक हो रहे हैं। बीसीसीआई के डॉक्टर भी यहां के डॉक्टरों के साथ संपर्क में हैं। इसकी पूरी निगरानी जय शाह कर रहे हैं। फिलहाल ऋषभ पंत उत्तराखंड के अस्पताल में रहेंगे। श्याम शर्मा ने कहा कि पंत ने उन्हें बताया कि अपनी कार को एक गड्ढे से बचाने की कोशिश के दौरान ऐसा हो गया।
Rishabh Pant की गाड़ी डिवाइडर से टकरा गई
शुक्रवार को भारतीय विकेट कीपर की कार दिल्ली देहरादून राजमार्ग पर एक डिवाइडर से टकरा गई जब पंत दिल्ली से रुड़की जा रहे थे। दुर्घटना के बाद कार में आग लग गई जिसके बाद पंत को अस्पताल ले जाया गया। पंत का इलाज उत्तराखंड के मैक्स अस्पताल में चल रहा है। पंत का लिगामेंट इंजरी का इलाज अभी तक नहीं शुरू हुआ है।
हादसे के शिकार होने के बाद ऋषभ पंत अब 6 महीनें बाद ही क्रिकेट के मैदान पर वापसी करते हुए दिखाई देंगे। ऋषभ पंत के बाहर होने से भारतीय टेस्ट टीम में विकेटकीपर की तलाश शुरू हो गई है। अगल महीने ऑस्ट्रेलिया के साथ 4 मैचों की टेस्ट सीरीज खेली जाएगी।