Rishabh Pant Update: दिल्ली से देहरादून जाते वक्त 29 दिसंबर 2022 को सुबह सड़क दुर्घटना के शिकार हुए टीम इंडिया के स्टार विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत (Rishabh Pant) लंबे समय तक मैदान से दूर रह सकते हैं। फिलहाल उनका इलाज देहरादून के मैक्स अस्पताल में ही चल रहा है, लेकिन यह पता नहीं चला है कि रिकवर होने में कितना समय लगेगा। उनके लिगामेंट इंजरी (Rishabh Pant Ligament Injury) की इलाज अब तक शुरू नहीं हुआ है। फरवरी-मार्च में ऑस्ट्रेलिया (Australia vs India) के खिलाफ टेस्ट और वनडे सीरीज से उनका बाहर होना तय है। ऐसा हुआ तो टीम इंडिया (Team India) के लिए बड़ा झटका होगा।
वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल (WTC Final) में पहुंचने के लिहाज टेस्ट सीरीज टीम इंडिया के लिए काफी महत्वपूर्ण है और क्रिकेट के सबसे लंबे प्रारूप में ऋषभ पंत (Rishabh Pant) की बल्लेबाजी से हर कोई परिचित है। वह साल 2022 में इस फॉर्मेट में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले भारतीय बल्लेबाज रहे। बांग्लादेश के खिलाफ 2 मैचों की टेस्ट सीरीज में भी उन्होंने शानदार प्रदर्शन किया था। ऐसे में सीरीज से बाहर होना टीम इंडिया की उम्मीदों पर पानी फेर सकता है। इसके अलावा वह इंडियन प्रीमियर लीग 2023 (IPL 2023) से बाहर हो सकते हैं। यह दिल्ली कैपिटल्स (DC) के लिए बड़ा झटका होगा।
लिगामेंट टियर का ट्रिटमेंट शुरू होने के बाद पता चलेगा रिकवरी में कितना समय लगेगा
क्रिकबज के अनुसार ऋषभ पंत (Rishabh Pant) के दाहिने घुटने का लिगामेंट टियर का ट्रिटमेंट शुरू होने के बाद ही पता चल सकेगा कि उनके रिकवरी में कितना समय लगेगा। भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) की मेडिकल टीम 25 वर्षीय विकेटकीपर-बल्लेबाज के प्रोग्रेस पर नजर रखे हुए है और जब वह जलने-फिरने की स्थिति में होंगे तो उन्हें मुंबई ले जाया जा सकता है।
अन्य चोटों से उबरने के बाद ही लिगामेंट टियर के इलाज शुरू होगा
ऋषभ पंत (Rishabh Pant) का अन्य चोटों से उबरने के बाद ही लिगामेंट टियर के इलाज शुरू किया जाएगा । बीसीसीआई (BCCI) ने लिगामेंट टियर के इलाज की जिम्मेदारी अपने ऊपर ली है। ऋषभ पंत (Rishabh Pant) को इलाज के लिए विदेश भेजने की संभावना से भी इंकार नहीं किया जा सकता है, लेकिन इसे लेकर अभी तक कोई आधिकारिक टिप्पणी नहीं आई है।