Rishabh Pant Injury Updates: टीम इंडिया के स्टार क्रिकेटर ऋषभ पंत (Rishabh Pant) शुक्रवार सुबह हादसे का शिकार हो गए। दिल्ली से रुड़की जाते वक्त उनकी कार डिवाइडर से टकरा गई। इसके बाद उनके पैर, पीठ और सिर पर चोट आई है। भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) ने ऋषभ पंत को लेकर अपडेट जारी किया और बताया कि उनकी चोटें कितनी गंभीर इसका पता एमआरआई स्कैन (MRI Scan) के बाद ही पता चलेगा। हालांकि, उनके दाहिने घुटने में लिगामेंट टियर (Ligament Tear) हुआ है।

एक्सिडेंट के बाद ऋषभ पंत (Rishabh Pant) जब सक्षम अस्पताल पहुंचे तो उनका इलाज डॉक्टर सुशील नागर ने किया। उन्होंने बताया कि दाहिने घुटने में चोट लगी है, लेकिन एक्स रे में पता चला कि फ्रैक्चर नहीं है। उन्हें लिगामेंट टियर (Ligament Tear) हुआ है। एमआरआई (MRI Scan) और आगे के स्कैन से पता चलेगा कि उनकी चोट कितनी गंभीर है।

लिगामेंट की चोट ठीक होने में 2 से 6 महीने तक लगते हैं (Ligament injury takes 2 to 6 months to heal)

समाचार एजेंसी पीटीआई ने डॉक्टर सुशील नागर के हवाले से बताया कि लिगामेंट की चोट (Ligament Injury) ठीक होने में 2 से 6 महीने तक लगते हैं। उन्होंने कहा कि पंत की पीठ पर गहरा घाव है, लेकिन जला नहीं है। कार में आग लगते ही खिड़की तोड़कर बाहर कूदने के कारण चोट लगी। पीठ के बल गिरने से चमड़ी छिल गई।

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सीरीज और आईपीएल से बाहर हो सकते हैं ऋषभ पंत (Rishabh Pant can be out of Australia Series and IPL )

अब ऋषभ पंत कितने दिन मैदान से दूर रहेंगे यह जानकारी भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) देगा, लेकिन वह ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 4 मैचों की टेस्ट और 3 मैचों की टेस्ट सीरीज से बाहर हो सकते हैं। 9 फरवरी से 22 मार्च तक यह सीरीज खेली जाएगी। इसके बाद मार्च-अप्रैल में इंडियन प्रीमियर लीग 2023 (IPL 2023) होना है। दिल्ली कैपिटल्स को उनकी कप्तानी की सेवाएं मिलने की संभावना कम ही है।

श्रीलंका के खिलाफ टी20 और वनडे सीरीज में नहीं चुने गए थे ऋषभ पंत (Rishabh Pant was not selected in India vs Sri Lanka Series)

बता दें कि ऋषभ पंत ने बांग्लादेश के खिलाफ दो मैचों की टेस्ट सीरीज में शानदार प्रदर्शन किया था। हालांकि, वनडे सीरीज से उन्हें पहला मैच शुरू होने के ठीक पहले बाहर कर दिया गया था। इसके बाद श्रीलंका के खिलाफ टी20 और वनडे सीरीज में भी नहीं चुना गया था। यह सीरीज 3 जनवरी से शुरू होगी। पहले टी20 सीरीज होगी। इसके बाद तीन मैचों की वनडे सीरीज खेली जाएगी।