Rishabh Pant Accident: टीम इंडिया के स्टार क्रिकेटर ऋषभ पंत (Rishabh Pant) को शुक्रवार को दिल्ली-देहरादून हाईवे पर दुर्घटना के शिकार हो गए। उनकी कार डिवाइडर से टकरा गई और उन्हें गंभीर चोटें आई है। दिल्ली से रुड़की अपने घर जा रहे ऋषभ पंत का फिलहाल देहरादून के मैक्स अस्पताल में इलाज चल रहा है। इस बीच भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) के सचिव जय शाह ने कार दुर्घटना के बाद ऋषभ पंत की हालत पर अपडेट दिया।
बीसीसीआई सचिव जय शाह का ट्वीट (Jay Shah Tweet)
बीसीसीआई सचिव जय शाह ने ट्वीट करके कहा, “मेरी दुआएं ऋषभ पंत के साथ हैं। मैंने उनके परिवार और उनका इलाज कर रहे डॉक्टरों से बात की है। ऋषभ की हालत स्थिर है और उनका स्कैन चल रहा है। हम उसकी रिकवरी पर करीब से नजर रख रहे हैं और उन्हें हर संभव सहायता मुहैया कराएंगे।”
Rishabh Pant को लेकर BCCI का मीडिया एडवाइजरी
बीसीसीआई ने ऋषभ पंत को लेकर मीडिया एडवाइजरी जारी किया है। इसमें कहा गया है कि टीम इंडिया के विकेटकीपर ऋषभ पंत शुक्रवार सुबह उत्तराखंड के रुड़की के पास एक कार दुर्घटना का शिकार हो गए। उन्हें सक्षम अस्पताल मल्टीस्पेशियलिटी और ट्रॉमा सेंटर में भर्ती कराया गया था, जहां उन्हें इलाज हुआ।
ऋषभ पंत का होगा MRI
बीसीसीआई (BCCI) ने आगे जानकारी दी कि ऋषभ पंत (Rishabh Pant) के सिर पर दो कट हैं। उनके दाहिने घुटने में लिगामेंट टियर हुआ है और उनकी दाहिनी कलाई, टखने, पैर के अंगूठे में भी चोट लगी है और उनकी पीठ पर खरोंच आई है। ऋषभ पंत (Rishabh Pant) की हालत स्थिर बनी हुई है और उन्हें देहरादून मैक्स अस्पताल शिफ्ट कर दिया गया, जहां उनकी चोट कितनी गंभीर है उसका पता लगाने और उनके आगे के उपचार के लिए एमआरआई स्कैन किया जाएगा।
ऋषभ पंत के परिवार के संपर्क में बीसीसीआई (BCCI in Contact with Rishabh Pant Family)
बीसीसीआई (BCCI) के बयान मे आगे कहा गया कि बोर्ड ऋषभ पंत (Rishabh Pant) के परिवार से लगातार संपर्क में है। मेडिकल टीम ऋषभ पंत (Rishabh Pant) का इलाज कर रहे डॉक्टरों से लगातार संपर्क में है। बोर्ड यह सुनिश्चित करेगा कि ऋषभ पंत (Rishabh Pant) को अच्छे से अच्छा इलाज मिले और उन्हें चोट से उबरने में मदद मिले।