Rinku Singh: रिंकू सिंह एशिया कप 2025 में भारत के लिए खेलते हुए नजर आएंगे। रिंकू सिंह ने उत्तर प्रदेश प्रीमियर लीग 2025 में अच्छा प्रदर्शन किया है और उन्होंने यूएई में होने वाले इस टूर्नामेंट के लिए प्लेइंग इलेवन में अपनी दावेदारी मजबूत कर ली है। रिंकू सिंह अभी भारत के लिए टी20 प्रारूप में खेलते हैं और भारत के लिए उन्होंने 2 वनडे भी खेला है, लेकिन टेस्ट टीम में उनका चयन नहीं हुआ है।
भारत के लिए सभी प्रारूपों में खेलना चाहते हैं रिंकू सिंह
यही नहीं रिंकू सिंह वनडे प्रारूप में भारतीय टीम के लिए नियमित रूप से नहीं खेलते हालांकि वो टी20 प्रारूप में फिलहाल टीम इंडिया के लिए लगातार खेल रहे हैं। अब एशिया कप से पहले रिंकू सिंह ने खुद को लेकर काफी बातें की और कहा कि वो भारत के लिए रेड-बॉल क्रिकेट यानी टेस्ट भी खेलना चाहते हैं।
रिंकू सिंह ने टीओई से बात करते हुए कहा कि मुझे पता है कि फैंस को मेरा छ्क्का बहुत पसंद आता है और मैं इसके लिए सचमुच आभारी हूं। वहीं उन्होंने आगे कहा कि रणजी ट्रॉफी में भी मेरा औसत बहुत अच्छा है जो 55 से ज्यादा है और मुझे लाल गेंद से क्रिकेट खेलना बहुत पसंद है। मैंने भारत के लिए 2 वनडे मैच भी खेले हैं और उनमें से एक में मेरा प्रदर्शन अच्छा रहा था। ऐसा इसलिए नहीं है कि मैं सिर्फ एक टी20 खिलाड़ी हूं।
क्या बोले रिंकू सिंह
रिंकू सिंह ने आगे कहा कि मेरा मानना है कि अगर मुझे मौका मिले तो मैं हर प्रारूप में अच्छा प्रदर्शन कर सकता हूं। मुझे एक प्रारूप के खिलाड़ी के रूप में टैग किया जाना पसंद नहीं है और मैं खुद को सभी प्रारूपों के खिलाड़ी के रूप में देखता हूं। मेरा सपना भारत के लिए टेस्ट क्रिकेट खेलना है और अगर मुझे मौका मिला तो मैं इसे लपकने के लिए तैयार रहूंगा।