उत्तर प्रदेश प्रीमियर लीग 2025 (UPPL 2025) के पहले मैच में रिंकू सिंह की अगुआई वाली मेरठ मवरिक्स (MRM) ने समीर रिजवी की अगुआई वाली कानपुर सुपरस्टार्स (KSS)को 86 रन से हरा दिया। कानपुर सुपरस्टार्स ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया। माधव कौशिक और ऋतुराज शर्मा के बीच तीसरे विकेट के लिए 130 रन की अटूट साझेदारी की मदद से मेरठ मवरिक्स ने 2 विकेट पर 225 रन का स्कोर बनाया।

India Asia Cup 2025 Squad Announcement LIVE: Watch Here

माधव कौशिक और ऋतुराज शर्मा की इस अटूट साझेदारी के कारण रिंकू सिंह को बल्लेबाजी का मौका नहीं मिला। भारतीय टीम के एशिया कप 2025 के लिए चयन से पहले रिंकू को अच्छा प्रदर्शन करके मुख्य चयनकर्ता अजीत अगरकर और कोच गौतम गंभीर को प्रभावित करने का मौका नहीं मिला।

VIDEO: ‘ये मैं क्या देख रहा हूं’, पावरप्ले में रिंकू सिंह की गेंदबाजी से कमेंटेटर हैरान; पहली ही गेंद पर हुआ धमाका

रिंकू सिंह की जगह पर खतरा

खबरें हैं कि श्रेयस अय्यर, शुभमन गिल और यशस्वी जायसवाल जैसे खिलाड़ियों की वापसी पर विचार हो रहा है। ऐसा होने पर रिंकू सिंह स्क्वाड से बाहर हो सकते हैं। हालांकि, रिंकू ने गेंदबाजी में हाथ अजमाया और पहली ही गेंद पर विकेट लेकर कानपुर सुपरस्टार्स को बैकफुट पर ढकेला। उन्होंने चौथे ओवर में आदर्श सिंह को बोल्ड किया।

एशिया कप के लिए भारतीय टीम लगभग तय! 2 स्थान को लेकर फंसा पेंच; आधा दर्जन खिलाड़ी दावेदार

मेरठ मवरिक्स की बल्लेबाजी

मेरठ मवरिक्स की बल्लेबाजी की बात करें तो ऋतुराज शर्मा ने 36 गेंद पर 4 चौके और 4 छक्कों की मदद से नाबाद 60 रन बनाए। माधव कौशिक ने 31 गेंद पर 10 चौके और 7 छक्कों की मदद से नाबाद 95 रन बनाए। अक्षर दुबे ने 44 और स्वास्तिक चिकारा ने 19 रन बनाए। कानपुर सुपरस्टार्स के लिए बॉबी यादव और शुभम मिश्रा ने 1-1 विकेट लिए।

कानपुर सुपरस्टार्स की बल्लेबाजी

कानपुर सुपरस्टार्स की बल्लेबाजी की बात करें तो 7 बल्लेबाज दहाई का आंकड़ा पार नहीं कर पाए। कप्तान समीर रिजवी ने सबसे ज्यादा 45 और प्रियांशु गौतम ने 34 रन बनाए। इसके अलावा विनीत पंवार ने नाबाद 10 रन बनाए। ये 3 खिलाड़ी ही दहाई का आंकड़ा पार कर पाए। मेरठ मवरिक्स के लिए विजय कुमार, यश गर्ग और कार्तिक त्यागी ने 2-2 विकेट लिए। विशाल चौधरी, रिंकू सिंह और जीशान अंसार ने 1-1 विकेट लिए।