टीम इंडिया के मिडिल ऑर्डर बल्लेबाज सूर्यकुमार यादव लंबे समय से वनडे फॉर्मेट में खराब फॉर्म से जूझ रहे हैं। सूर्या की फॉर्म का अंदाजा इसी से लगाया जा सकता है कि पिछली 10 वनडे पारियों में उन्होंने 12.22 की औसत से सिर्फ 110 रन बनाए हैं। इसमें उनके दो गोल्डन डक भी शामिल हैं, जिसमें वो ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ दोनों मैचों में पहली ही बॉल पर आउट हो गए थे। सूर्यकुमार यादव की मौजूदा फॉर्म को देखते हुए उनकी वर्ल्ड कप दावेदारी खतरे में पड़ती जा रही है, लेकिन पूर्व ऑस्ट्रेलिया कप्तान रिकी पोंटिंग ने सूर्यकुमार यादव का समर्थन किया है। पोंटिंग ने कहा है कि अगर उन्हें विश्व कप के लिए भारतीय टीम का चयन करना हो तो वो अपनी टीम में सूर्यकुमार यादव को जरूर रखेंगे।
हर खिलाड़ी इस फेज से गुजरता है- पोंटिंग
रिकी पोंटिंग ने सूर्यकुमार यादव की फॉर्म पर बात करते हुए कहा है कि हर इंटरनेशनल प्लेयर के करियर में यह फेज आता है, इसका मतलब यह नहीं है कि उस खिलाड़ी की वैल्यू को भुला दिया जाए। पोंटिंग ने कहा है कि हमें इस बात को नहीं भूलना चाहिए कि सूर्यकुमार यादव ने पिछले 18 महीने के अंदर भारतीय टीम के लिए टी20 फॉर्मेट में काबिल ए तारीफ प्रदर्शन किया है। इस दौरान सूर्यकुमार यादव आईसीसी की टी20 रैंकिंग में नंबर वन बल्लेबाज भी बने हुए हैं, लेकिन वनडे में अभी उनका संघर्ष चल रहा है।
भारतवासी करें सूर्यकुमार यादव को सपोर्ट- पोंटिंग
रिकी पोंटिंग ने आईसीसी रिव्यू में संजना गणेशन के साथ बातचीत में कहा है, “हर कोई अपने करियर में इस फेज से गुजरता है, मुझे याद नहीं है कि मैंने किसी खिलाड़ी को पहले भी पूरी सीरीज में तीन बार गोल्डन डक पर आउट होते हुए देखा है, लेकिए इससे उस खिलाड़ी की अहमियत खत्म नहीं हो जाती। अंतरराष्ट्रीय क्रिकेटरों के करियर में ऐसे उतार-चढ़ाव आते रहते हैं। पिछले 12 से 18 महीने सूर्यकुमार यादव के शानदार रहे हैं और हर कोई जानता है कि वो व्हाइट बॉल क्रिकेट में क्या-क्या कर सकते हैं।” पोटिंग ने भारतवासियों से आग्रह किया है कि वो मुंबई के इस खिलाड़ी का सपोर्ट करते रहें।
‘पांच नंबर स्थान पर आजमा सकते हैं सूर्यकुमार को’
रिकी पोंटिंग का मानना है कि इस साल भारत में होने वाले वर्ल्ड कप के लिए सूर्यकुमार यादव को टीम इंडिया में शामिल किया जाना चाहिए, क्योंकि उन जैसा खिलाड़ी भारत को विश्व कप जिता सकता है। पोंटिंग ने सूर्यकुमार को एक मैच विनर खिलाड़ी बताया है। रिकी पोंटिंग ने इस बातचीत में यह भी कहा है कि सूर्यकुमार यादव को पांच नंबर पर बल्लेबाजी के लिए भी आजमाया जा सकता है। टीम इंडिया में अभी पांच नंबरं पर बल्लेबाजी की जिम्मेदारी केएल राहुल को मिली हुई है। पोंटिंग ने कहा है कि सूर्या आने वाले समय में तीनों फॉर्मेट में भारत के लिए अच्छा प्रदर्शन करते हुए नजर आ सकते हैं।