सूर्यकुमार यादव के लिए ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेली गई तीन मैचों की वनडे सीरीज किसी बुरे सपने से कम नहीं था क्योंकि वो तीनों मैचों में लगातार अपनी पारी की पहली ही गेंद पर शून्य पर आउट हो गए। इस वनडे सीरीज में भारत को 1-2 से हार मिली और इसमें सूर्यकुमार यादव की विफलता का भी बड़ा योगदान रहा। भारत को किसी भी प्रारूप में अपनी घरेलू धरती पर चार साल के बाद हार का सामना करना पड़ा।
सूर्यकुमार यादव मुंबई और विजाग में खेले गए पहले दो वनडे मैचों में मिचेल स्टार्क की गेंद पर पगबाधा आउट हो गए थे, लेकिन चेन्नई में खेले गए तीसरे व आखिरी मैच में सूर्यकुमार यादव की बल्लेबाजी क्रम को बदला गया और ये निर्णय कप्तान रोहित शर्मा व टीम के हक में नहीं रहा क्योंकि इस बार एश्टर एगर ने उन्हें गोल्डन डक पर आउट कर दिया।
सूर्यकुमार यादव के इस खराब प्रदर्शन के बारे में बात करते हुए पाकिस्तान क्रिकेट टीम के पूर्व स्पिनर दानिश कनेरिया ने अपने यूट्यूब चैनल पर कहा कि इसमें गलती रोहित शर्मा की थी और भारतीय टीम प्रबंधन को उन पर उसी तरह से विश्वास दिखाना चाहिए था जैसा कि विराट कोहली के साथ हुआ था।
कनेरिया ने कहा कि सूर्यकुमार के मामले में भारतीय टीम प्रबंधन ने पर्याप्त आत्मविश्वास नहीं दिखाया। सूर्यकुमार यादव की बल्लेबाजी पोजिशन को नहीं बदलना चाहिए था। यहां तक कि विराट कोहली को भी फॉर्म में आने में कुछ समय लगा, लेकिन उनकी बल्लेबाजी क्रम को नहीं बदला गया था तो फिर सूर्यकुमार यादव के साथ ऐसा क्यों हुआ। उनके लगातार तीन गोल्डन डक के लिए भारतीय टीम प्रबंधन जिम्मेदार है।
कनेरिया ने आगे कहा कि टीम प्रबंधन के अलावा ये रोहित शर्मा की भी गलती है क्योंकि उन्होंने उसे ऐसे समय में डिमोटिवेट किया जब सूर्यकुमार का आत्मविश्वास पहले ही टूट चुका था। उस वक्त सूर्यकुमार को प्रेरित करना चाहिए था और उसे अपने स्थान पर बल्लेबाजी करने की अनुमित देना चाहिए थी। आपको बता दें कि टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट में सूर्यकुमार यादव दुनिया के नंबर एक बल्लेबाज हैं लेकिन वनडे प्रारूप में वो अब तक प्रभावित करने में कामयाब नहीं हो पाए हैं। उन्होंने 23 मैचों में 24.05 की औसत से सिर्फ दो अर्धशतकों के साथ 433 रन बनाए हैं।