भारतीय क्रिकेट टीम के मध्यक्रम के बल्लेबाज सूर्यकुमार यादव टी20 क्रिकेट में जबरदस्त बल्लेबाजी करते हैं, लेकिन वनडे प्रारूप में उन्होंने अब तक तो अपने प्रदर्शन से निराश ही किया है। अभी हाल ही में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेले गए तीन मैचों की वनडे सीरीज में तो उन्होंने दुनिया का सबसे शर्मनाक रिकॉर्ड अपने नाम कर डाला।
सूर्यकुमार यादव इन तीनों मैचों में गोल्डन डक पर आउट हुए थे और वनडे क्रिकेट इतिहास में लगातार तीन मैचों में ऐसा करने वाले दुनिया के पहले खिलाड़ी बन गए। सूर्यकुमार यादव ने बेशक अब तक वनडे मैचों में खराब प्रदर्शन किया है, लेकिन टीम इंडिया के पूर्व धाकड़ खिलाड़ी युवराज सिंह ने उनका जमकर सपोर्ट किया है।
युवराज सिंह ने ट्वीट करते हुए सूर्यकुमार यादव के बारे में लिखा कि सभी क्रिकेटर इस फेज से गुजरते हैं। हम सभी ने एक समय पर इस तरह की परिस्थिति को फेस किया है। मुझे लगता है कि सूर्यकुमार यादव भारतीय टीम के की प्लेयर हैं और अगर उन्हें चांस मिलता है तो वनडे वर्ल्ड कप में वो भारत के लिए अहम भूमिका निभाएंगे। अपनी टीम के इस खिलाड़ी को सपोर्ट करिए क्योंकि सूर्य फिर से उगेगा।
सूर्यकुमार यादव के क्रिकेट करियर की बात करें तो उन्होंने भारत के लिए एक टेस्ट मैच खेला है जिसमें उन्होंने सिर्फ 8 रन बनाए हैं। वहीं उनके वनडे क्रिकेट करियर की बात करें तो उन्होंने 23 मैचों में 433 रन बनाए हैं और सिर्फ दो अर्धशतक लगाया है। वनडे क्रिकेट में उनका औसत 24.05 है। हालांकि टी20 क्रिकेट में सूर्यकुमार का प्रदर्शन गजब का रहा है और उन्होंने 48 मैचों में 46.52 की औसत से 1675 रन बनाए हैं। टी20 क्रिकेट में उन्होंने अब तक तीन शतक लगाए हैं और उनका बेस्ट स्कोर 117 रन रहा है। आपको बता दें कि सूर्यकुमार यादव अब आईपीएल 2023 में खेलते हुए नजर आएंगे और इस लीग में वो मुंबई टीम का प्रतिनिधित्व करेंगे।