प्रो कबड्डी लीग 2017 के पहले इंटर जोन मैच में मंगलवार को दीपक निवास हुड्डा के नेतृत्व वाली पुनेरी पल्टन टीम ने बंगाल वॉरियर्स को 34-17 से मात दी। अभी तक सीजन में जोन-ए और जोन-बी में शामिल टीमें अपनी-अपनी जोन की टीमों के साथ मुकाबला करती आ रही थीं, लेकिन अब मंगलवार से लेकर 20 अगस्त (लखनऊ लेग के शुरुआती तीन दिन) तक दोनों जोन की टीमें एक-दूसरे से मुकाबला करेंगी। प्रत्येक जोन में छह-छह टीमें हैं। पिछले साल की विजेता और उपविजेत टीमों के अलावा इस साल लीग में शामिल चार टीमों मे से दो-दो अलग-अलग जोन में हैं।

यहां पढ़ें Pro Kabaddi 2017, Gujarat Fortunegiants vs Bengaluru Bulls Match :

अहमदाबाद चरण में जोन-ए की पुणे और जोन-बी की बंगाल के बीच पहला इंटर जोन मैच खेला गया। इसमें पुणे ने दो गुने के अंतर से बाजी मारी। मनिंदर ने रेड कर बंगाल का खाता खोला। इसके बाद पुणे के लिए रोहित ने रेड कर अंक बटोरा। इसके बाद दोनों टीमों के खिलाड़ियों के बीच जारी संघर्ष से यह मैच एक समय पर 5-5 से बराबरी पर पहुंच गया।

संदीप नरवाल ने शानदार रेड मारते हुए पुणे को बढ़त दी और ऐसे में पुणे ने बंगाल पर 12-5 की बढ़त बना ली। इस प्रकार अपनी बढ़त को जारी रखते हुए पुणे ने पहले हाफ तक बंगाल पर 17-10 की बढ़त हासिल की। दूसरे हाफ में भी पुणे ने मोर और संदीप के दम पर अपना शानदार खेल बरकरार रखा। पुणे ने राजेश मोंडाल ने शानदार रेड मारी और चार अंक हासिल करते हुए पुणे को बंगाल पर 24-11 से बढ़त बनाई। इस मैच में रेड से पहला अंक लेते हुए जांग कुन ली ने इस अंतर को पाटने की कोशिश की, लेकिन जी.बी मोर ने रेड से दो अंक लेते हुए पुणे को 26-12 की बढ़त दी।

अपने अच्छे डिफेंस और रेडरों की सफलता के दम पर पुणे ने बंगाल को दोगुने अंतर 30-15 से पीछे कर दिया। अंतिम बचे छह मिनटों में बंगाल के लिए 15 अंकों के इस अंतर को पाट पाना आसान नहीं था और इस कारण उसे 34-17 से हार का सामना करना पड़ा। इस मैच के दौरान पुणे ने बंगाल को दो बार ऑल आउट किया। बंगाल पर पूरी तरह से हावी नजर आई पुणे ने कुल 15 रेड अंक, 10 टैकल अंक, चार ऑल आउट अंक और पांच अतिरिक्त अंक हासिल किए।

यहां पढ़ें Pro Kabaddi 2017 Live Score, Bengal Warriors vs Puneri Paltan Match :

9:02 PM : पुणेरी पलटन ने बंगाल वॉरियर्स को 34-17 से हराया।

9:00 PM : पुणेरी (33) के मोनू ने रणसिंह और चैन कुन ली को आउट किया। बंगाल (17) के हाथों से मैच निकल चुक है।

8:58 PM : बंगाल ने बीते 2 मिनट में लीड को 2 अंक कम किया। बंगाल 17, पुणेरी 31

8:55 PM : पुणेरी पलटन ने 15 प्वाइंट्स की लीड बना ली है। वहीं बंगाल 15

8:51 PM : चैन कुन ली इस मैच में अभी तक महज 1 अंक जुटाया। चैन 4 बार आउट हो चुके हैं।

8:48 PM : संदीप नरवाल ने 3 रेड और 3 टैकल प्वाइंट बनाए। पुणेरी (28) के पास 14 अंकों की लीड।

8:46 PM : मुकाबला खत्म होने में 10 मिनट बाकी। बंगाल ने तेजी से 2 अंक जुटाए। पुणेरी 11, बंगाल 14

8:44 PM : चैन कुन ली रेड में टैकल हुए। पुणेरी (27) ने मुकाबले में 15 प्वाइंट्स की बढ़त बनाई। यहां से बेंगलुरु के लिए वापसी मुश्किल नजर आती हुई।

8:41 PM : बंगाल के चैन कुन ली की रेड खाली गई। ये खिलाड़ी इस मैच में खासा नहीं कर सका है। दूसरा हाफ खत्म होने में 14 मिनट बाकी। बंगाल 12, पुणेरी 24

8:37 PM : बंगाल वॉरियर्स दूसरी बार मुकाबले में ऑलआउट। पुणेरी (24) ने 13 अंकों की विशाल बढ़त बना ली है।

8:35 PM : रोहित गुलिया ने बंगाल के रेडर को आउट किया। पुणेरी (19) के पास 8 अंक की लीड।

8:32 PM : दूसरा हाफ शुरू। डू ऑर डाई रेड में बंगाल वॉरियर्स ने 1 अंक जुटाया।

8:24PM : पहले हाफ तक पुणेरी (17) के पास 7 अंकों की लीड।

8:22PM :  पुणेरी ने मुकाबले में 10 अंकों की लीड कायम की। पहला हाफ खत्म होने में 2 मिनट का वक्त बाकी।

8:20PM : बंगाल वॉरियर्स ऑलआउट। पुणेरी के पास 6 अंकों की लीड।

8:18PM : चैन कुन ली ने शानदार खेल दिखाया। टीम के पास 3 अंक की बढ़त।

8:14 PM : पुणेरी ने फिर से 2 अंक की बढ़त बना ली है। बंगाल कोई भी नया प्वाइंट्स बनाने में नाकाम।

8:11 PM : दोनों टीमों के बीच मुकाबला 5-5 की बराबरी पर। पहला हाफ खत्म होने में 10 मिनट का समय बाकी।

8:09 PM : पुणेरी पलटन ने मैच में 2 अंक की लीड बना ली है। बंगाल 3, पुणेरी 5

8:07 PM : पुणेरी पलटन ने तेजी से अंक जुटाने शुरू किए। टीम ने 4 प्वाइंट्स बना लिए हैं, जबकि बंगाल 3 अंक ही जुटा सका है।

8:04 PM : चैन कुन ली अंक जुटाने में नाकाम। वहीं बंगाल ने दूसरा अंक भी जुटा लिया। पुणेरी 0, बंगाल 2

8:02 PM : बंगाल वॉरियर्स ने मैच का पहला प्वाइंट जुटाया।

8:00 PM : पुणेरी पलटन ने टॉस जीतकर कोर्ट चुना।

[show_kabbadi_matchcenter matchid=”313″]

7:40 PM : पुणेरी पलटन :

रेडर – अक्षय जाधव, मोरे जीबी, राजेश मोंडल, रोहित कुमार चौधरी, सुरेश कुमार, उमेश मात्रे

डिफेंडर – धर्मराज चेरालथन, गिरीश मारुती अर्नेक, मोहम्मद, जाइउर रहमान

ऑलराउंडर – रवि कुमार, संदीप नरवाल, ताकामुत्शु कोनो, दीपक निवास हुडा

7:30 PM : बंगाल वॉरियर्स :

रेडर – दीपक नरवाल, मनिंदर सिंह, विनोद कुमार, विजेंदर वजीर सिंह, आमेर मंडोल, राहुल कुमार

डिफेंडर – संदीप मलिक, शशांक वानखेड़े, सुरजीत सिंह, योंग चैंग कू, भूपेंदर सिंह

ऑलराउंडर – रन सिंह, रविंदर, रमेश कुमावत, श्रीकांत तेवतिया, विकाश, जैन कुन ली