RCB vs RR IPL 2024: आईपीएल 2024 के 19वें लीग मैच में आरसीबी को राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ मैच खेलना है। इस मैच में विराट कोहली एक बड़ा रिकॉर्ड अपने नाम दर्ज करने का काफी करीब हैं और वो जिस तरह की फॉर्म में है उससे ये संभव भी लगता है। कोहली 62 रन बनाते ही राजस्थान के खिलाफ आईपीएल में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज बन जाएंगे और धवन का रिकॉर्ड टूट जाएगा जो इस समय आरआर के विरुद्ध सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बैट्समैन हैं।
धवन को पीछे छोड़ने के लिए कोहली को 62 रन की जरूरत
शिखर धवन ने राजस्थान के खिलाफ अब तक आईपीएल में 679 रन बनाए हैं और विराट कोहली ने इस टीम के विरुद्ध अब तक 617 रन बनाए हैं। कोहली 62 रन बनाते ही इस टीम के खिलाफ आईपीएल में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज बन जाएंगे। राजस्थान के खिलाफ आईपीएल में धवन के बाद सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज एबी डिविलियर्स हैं जिन्होंने 652 रन बनाए हैं जबकि 637 रन के साथ केएल राहुल तीसरे नंबर पर हैं तो वहीं सुरेश रैना और दिनेश कार्तिक 630 रन के साथ संयुक्त रूप से चौथे स्थान पर हैं।
राजस्थान के खिलाफ आईपीएल में सबसे ज्यादा रन
शिखर धवन- 679 रन
एबी डिविलियर्स- 652 रन
केएल राहुल- 637 रन
सुरेश रैना- 630 रन
दिनेश कार्तिक- 630 रन
विराट कोहली- 617 रन
इस सीजन में अब तक आरसीबी का प्रदर्शन ज्यादा अच्छा नहीं रहा है और इस टीम ने राजस्थान के खिलाफ मैच से पहले 4 मैचों में सिर्फ एक में जीत दर्ज की है जबकि 3 मैचों में उसे हार मिली है। इस टीम की बल्लेबाजी लाइनअप शानदार है, लेकिन विराट कोहली को छोड़कर अन्य बल्लेबाजों ने अब तक ज्यादा खास बल्लेबाजी नहीं की है। कोहली ने पिछले 4 मैचों में 2 अर्धशतक लगाए हैं और 4 मैचों में 200 से ज्यादा रन बना चुके हैं। कई क्रिकेट एक्सपर्ट का मानना है कि कोहली का साथ अन्य बल्लबाजों को देना होगा क्योंकि वो अकेले कुछ नहीं कर सकते।