RCB vs RR IPL 2024: आईपीएल 2024 के 19वें लीग मैच में राजस्थान की टीम ने आरसीबी को 7 विकेट से हरा दिया और ये इस टीम की लगातार चौथी जीत रही। राजस्थान की इस जीत में जोस बटलर की नाबाद शतकीय पारी का बड़ा योगदान रहा और उन्होंने विराट कोहली की नाबाद शतकीय पारी को बेकार कर दिया। जोस बटलर को उनकी नाबाद शतकीय पारी के लिए प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया।
इस मैच में बटलर का कप्तान संजू सैमसन ने भरपूर साथ दिया और दोनों ने मिलकर आरसीबी के मुंह से जीत छीन ली। इस मैच में आरसीबी ने विराट कोहली के नाबाद 113 रन की पारी के दम पर 20 ओवर में 3 विकेट पर 183 रन बनाए और इसके बाद आरसीबी ने 19.1 ओवर में 4 विकेट पर 189 रन बनाकर मैच को 6 विकेट से जीत लिया।
जोस बटलर ने लगाया आईपीएल करियर का छठा शतक
जोस बटलर ने इस मैच में अपना अर्धशतक सिर्फ 30 गेंदों पर पूरा किया और इस दौरान उन्होंने एक छक्का और 7 चौके लगाए। इसके बाद उन्होंने अपना शतक 58 गेंदों पर पूरा किया और इस दौरान उन्होंने 4 छक्के और 9 चौके लगाए। बटलर इस मैच में 94 रन पर थे और इसके बाद उन्होंने कैमरन ग्रीन की गेंद पर छक्का लगाकर अपना शतक पूरा किया और 100 रन बनाकर नाबाद रहे। ये इस सीजन में बटलर का पहला शतक रहा जबकि उनके आईपीएल करियर का छठा शतक रहा। इस मैच में जीत के हीरो तो बटलर साफ तौर पर रहे, लेकिन उनके कप्तान संजू सैमसन ने भी शानदार 69 रन की पारी खेली और दोनों के बीच दूसरे विकेट के लिए 148 रन की साझेदारी हुई और इस पार्टनरशिप ने इस टीम की जीत की नींव रख दी।
आईपीएल में सबसे ज्यादा शतक
8-विराट कोहली
6 – क्रिस गेल
6 – जोस बटलर
4- केएल राहुल<br>4 – डेविड वॉर्नर
4 – शेन वॉटसन
एक मैच में बने दो शतक
आईपीएल के इतिहास में ऐसा पहली बार हुआ जब एक ही मैच मे दो शतक लगे। इस मैच में आरसीबी की तरफ से पहले विराट कोहली ने नाबाद 113 रन की पारी खेली तो वहीं राजस्थान के लिए जोस बटलर ने नाबाद 100 रन बनाए। कमाल की बात ये रही कि इस मैच में शतक लगाने वाले दोनों बल्लेबाज नाबाद रहे। दोनों अपनी-अपनी टीमों के लिए ओपनिंग करने आए थे और मैच को खत्म करके ही पवेलियन वापस लौटे।
बटलर ने की स्टोक्स और कोहली की बराबरी
बटलर ने आईपीएल में अब तक 6 शतक लगाए हैं, लेकिन रन चेज करते हुए उन्होंने दूसरा शतक लगाया। इस लीग में इससे पहले रन चेज करते हुए दो-दो शतक लगाने का कमाल बेन स्टोक्स और विराट कोहली भी कर चुके थे। अब जोस बटलर इन दोनों खिलाड़ियों के साथ इस एलीट लिस्ट में शुमार हो गए।
आईपीएल में लक्ष्य का पीछा करते हुए सर्वाधिक शतक
2- बेन स्टोक्स
2-विराट कोहली
2 – जोस बटलर