इंडियन प्रीमियर लीग 2025 (IPL 2025) का खिताब मंगलवार (3 जून) को रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) ने पंजाब किंग्स (PBKS) को हराकर जीता। फ्रेंचाइजी के पूर्व मालिक विजय माल्या ने टीम को चैंपियन बनने की बधाई तो लोगों ने उसकी क्लास लगाई और जमकर मजे लिए। भगोड़े माल्या से भारत लौटने और स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (SBI) पहुंचकर कर्ज चुकाने को कहा।
विजय माल्या ने एक्स पर लिखा, “आरसीबी आखिरकार 18 साल बाद आईपीएल चैंपियन बनी है। 2025 के टूर्नामेंट में अभियान शानदार रहा। बेहतरीन कोचिंग और सपोर्ट स्टाफ के साथ एक संतुलित टीम ने बोल्ड प्रदर्शन किया। बहुत-बहुत बधाई! ई साला कप नामदे !!” माल्या के पोस्ट पर एक यूजर ने लिखा कम से कम अब तो लोन चुकता कर दो।
एसबीआई का पैसा वापस कर दे अब
एक अन्य यूजर ने लिखा एसबीआई का पैसा वापस कर दे अब। एक यूजर ने लिखा कि यह भारत लौटने का समया है…कब आ रहे हो। एक यूजर ने लिखा घर वापस आ जाओ कोई कुछ नहीं बोलेगा। एक यूजर ने लिखा आरसीबी आईपीएल जीत गया जीत गया अब तो तू आजा, कब तक भागेगा भगोड़े। एक यूजर ने लिखा भारत कब आओगे एसबीआई बहुत खुश है कम से कम जीती हुई राशि से पैसा तो वापस करोगे बाहर अब तो आ जाओ अभी राह देख रही है।
रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने पहली बार खिताब जीता
अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में मंगलवार (3 जून) को रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने पंजाब किंग्स को 6 रन से हराकर आईपीएल 2025 का खिताब जीता। चौथी बार फाइनल खेलते हुए फ्रेंचाइजी ने पहली बार खिताब जीता। क्रुणाल पंड्या को 17 रन देकर 2 विकेट लेने के लिए प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया।