RCB vs KKR IPL 2024: केकेआर के खिलाफ आईपीएल 2024 के मुकाबले में आरसीबी के स्टार बल्लेबाज विराट कोहली ने गजब की पारी खेली और टीम के स्कोर को 20 ओवर में 5 विकेट पर 182 रन तक पहुंचाया। कोहली ने इस मैच में मैदान पर आते ही आक्रामक अंदाज दिखाना शुरू किया और नाबाद पवेलियन लौटे। इस मैच के दौरान विराट कोहली का एक शानदार अंदाज भी मैदान पर दिखा और वह टाइम आउट के दौरान केकेआर के मेंटर गौतम गंभीर से मिले, उन्हें गले लगाया और दोनों के बीच कुछ संवाद भी हुआ। वहीं कोहली ने इस मैच में खेली अपनी पारी के दम पर रोहित शर्मा और शिखर धवन के इस रिकॉर्ड की बराबरी कर ली।

कोहली और गंभीर गले मिले

आरसीबी और केकेआर के बीच मुकाबले के दौरान कोहली और गंभीर एक-दूसरे से बड़े प्यार से मिले और एक-दूसरे को गले भी लगाया। इस दौरान कोहली मुस्कुरा रहे थे और वह गंभीर से कुछ कहते हुए भी नजर आए। इस दृष्य को देखकर कमेंट्री कर रहे पूर्व क्रिकेटर मोहम्मद कैफ ने कहा कि क्रिकेट के लिए यह बेहद जरूरी है। कोहली और गंभीर एक साथ टाइम आउट के दौरान देखे गए और उस दौरान कई खिलाड़ी वहां मौजूद थे। हालांकि कोहली और गंभीर के बीच के संबंध किस तरह के रहे हैं ये सबको पता है, लेकिन इस मैच में जो देखने को मिला इससे अच्छी बात शायद कुछ हो ही नहीं सकती।

कोहली ने रोहित और धवन के रिकॉर्ड की बराबरी की

विराट कोहली ने इस मैच में 4 छक्के और 4 चौकों की मदद से 59 गेंदों पर नाबाद 83 रन की पारी खेली। अपनी इस पारी के दम पर कोहली ने रोहित शर्मा और शिखर धवन की बराबरी कर ली। कोहली का यह आईपीएल में केकेआर के खिलाफ 7वां 50 प्लस स्कोर था और अब वह इस लीग में केकेआर के खिलाफ सबसे ज्यादा 50 प्लस की पारी खेलने के मामले में रोहित और धवन की बराबरी पर आ गए। रोहित और धवन ने भी केकेआर के खिलाफ इस लीग में 7-7 बार 50 प्लस की पारी खेली है। वहीं इस मामले में पहले नंबर पर डेविड वॉर्नर और सुरेश रैना संयुक्त रूप से पहले नंबर पर हैं।

आईपीएल में केकेआर के खिलाफ सर्वाधिक 50+ स्कोर

8 – डेविड वॉर्नर
8 – सुरेश रैना
7 – विराट कोहली
7 – रोहित शर्मा
7- शिखर धवन