शानदार फॉर्म में चल रही रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरू का सामना बृहस्पतिवार को आईपीएल के मैच में दिल्ली कैपिटल्स से होगा। दिल्ली ने अब तक तीनों मैच जीते हैं जबकि आरसीबी ने चार में से तीन मैच में जीत दर्ज की है। दोनों टीमें हालात और विरोधी टीम के अनुकूल खुद को ढालने में कामयाब रहीं हैं। आरसीबी की गेंदबाजी इस बार मजबूत नजर आ रही हैं वहीं दिल्ली अब तक अजेय रही है।

चिन्नास्वामी की पिच रिपोर्ट

बेंगलुरु के एम चिन्नास्वामी स्टेडियम को बल्लेबाजों के लिए स्वर्ग माना जाता है। यह पिच बल्लेबाजों के मुफीद है। इस मैदान पर बल्लेबाजों को बड़े शॉट्स मारने में इसलिए भी आसानी होती है क्योंकि यहां की बाउंड्री छोटी होती हैं। तेज गेंदबाजों को शुरुआत में थोड़ी मदद मिलती है। यहां गेंदबाजों को विकेट के लेने के लिए काफी मेहनत करनी पड़ती है। टॉस जीतने वाली टीम पहले फील्डिंग करना पसंद करती है।

Match Ended

Indian Premier League, 2025

Gujarat Titans 
217/6 (20.0)

vs

Rajasthan Royals  
159 (19.2)

Match Ended ( Day – Match 23 )
Gujarat Titans beat Rajasthan Royals by 58 runs

चिन्नास्वामी स्टेडियम के रिकॉर्ड्स

इस सीजन में अब तक चिन्नास्वामी स्टेडियम में एक ही मैच खेला गया है। यहां पर अब तक इस सीजन एक मुकाबला खेला गया है, जिसमें आरसीबी की टीम तो पहले बल्लेबाजी करते हुए 169 रनों का स्कोर ही बना पाई थी, लेकिन उस मैच में टारगेट का पीछा कर रही गुजरात टाइटंस ने 2 ओवर्स पहले ही मैच को अपने नाम कर लिया था।

अब तक इस मैदान पर आईपीएल के कुल 96 मैच खेले गए हैं। इसमें 41 मैच में पहले बल्लेबाजी करने वाली टीम ने जीत हासिल की वहीं 51 मैचों में चेज करने वाली टीम जीती है। यहां पर पहली पारी का औसत स्कोर 165 से 170 रनों के बीच में देखने को मिला है। इस मैदान पर सबसे बड़ा स्कोर सनराइजर्स हैदराबाद ने बनाया था। उन्होंने आरसीबी के खिलाफ 287/3 का स्कोर खड़ा किया था जो कि इस लीग का भी सबसे बड़ा स्कोर है। इस मैदान पर सबसे छोटा स्कोर 82 रन है, यह स्कोर रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने 2008 में कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाफ बनाया था।

दिल्ली-बेंगलुरु के हेड टू हेड रिकॉर्ड

आईपीएल में अब तक रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु और दिल्ली कैपिटल्स के बीच अब तक कुल 31 मैच खेले गए हैं। इन मुकाबलों में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु का पलड़ा दिल्ली कैपिटल्स पर भारी रहा है। रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने जहां 19 मैच में दिल्ली कैपिटल्स पर जीत दर्ज की है, वहीं उसे 11 मुकाबलों में हार का भी सामना करना पड़ा है। अगर एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में हुए मुकाबलों पर गौर करें तो दोनों टीम के बीच कुल 12 बार भिड़ंत हुई है। इन मुकाबलों में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ 7 मैच में जीत दर्ज की है और उसे 4 मैच में हार का सामना करना पड़ा है।

बेंगलुरु के मौसम का हाल

इस मैच के दौरान मौसम को लेकर बात की फैंस के लिहाज से अच्छी खबर है। बेंगलुरु में 10 अप्रैल को होने वाले मैच में बारिश का खलल नहीं होगा। फैंस पूरे मैच का आनंद ले सकते हैं। एक्यूवेदर की रिपोर्ट के अनुसार जहां बारिश होने की कोई उम्मीद नहीं है तो वहीं तापमान 27 से 31 डिग्री सेल्सियस मैच के दौरान रह सकता है, ऐसे में प्लेयर्स को अधिक गर्मी का सामना नहीं करना पड़ेगा। फिलहाल ओस का प्रभाव कम दिख रहा है। ऐसे में यहां लक्ष्य का पीछा करना आसान हो सकता है। टॉस बहुत बड़ी भूमिका नहीं निभा सकता है, लेकिन इसे जीतने वाली टीम फिर भी पहले गेंदबाजी करना पसंद करेगी।