विराट कोहली इस वक्त गजब की लय में हैं और आईपीएल 2024 में वो अपनी टीम आरसीबी के लिए जमकर रन बना रहे हैं। इस लीग में आरसीबी अपना आखिरी लीग मैच सीएसके के खिलाफ खेलेगी और इस मैच के जरिए ये तय होगा कि इस सीजन के प्लेऑफ में पहुंचने वाली चौथी टीम कौन होगी। वैसे सीएसके के खिलाफ विराट कोहली के पास आईपीएल का एक बड़ा रिकॉर्ड अपने नाम करने का शानदार मौका भी है। कोहली इस वक्त आईपीएल में सीएसके के खिलाफ सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाजों की लिस्ट में दूसरे नंबर पर हैं। वो इस मैच में जैसे ही 52 रन बना लेंगे शिखर धवन से आगे निकल जाएंगे।
धवन का रिकॉर्ड तोड़ने के करीब कोहली
कोहली ने आईपीएल में अब तक चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ कुल 1006 रन बनाए हैं। सीएसके के खिलाफ इस लीग में सबसे ज्यादा रन बनाने का रिकॉर्ड शिखर धवन के नाम पर दर्ज है जिन्होंने कुल 1057 रन बनाए हैं। अब इस मुकाबले में विराट कोहली अगर 52 रन बना लेते हैं तो वो सीएसके के खिलाफ सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाजों की लिस्ट में पहले नंबर पर आ जाएंगे। सीएसके के खिलाफ आईपीएल में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाजों की लिस्ट में तीसरे नंबर पर रोहित शर्मा हैं जिन्होंने 896 रन बनाए हैं।
सीएसके के खिलाफ आईपीएल में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज
शिखर धवन- 1057 रन
विराट कोहली- 1006 रन
रोहित शर्मा- 896 रन
दिनेश कार्तिक- 713 रन
डेविड वॉर्नर- 696 रन
दोनों टीमों के लिए करो या मरो का मुकाबला
आरसीबी और सीएसके के मुकाबला करो या मरो का है। इस मैच में सीएसके को जीत मिली तो वो सीधे प्लेऑफ में पहुंच जाएगी, लेकिन आरसीबी को प्लेऑफ में पहुंचने के लिए सीएसके की टीम को हराना होगा। इस मैच में आरसीबी को सीएसके को 18 रन के अंतर से हराना होगा और अगर टारगेट मिलता है तो उसे 18.1 ओवर में चेज करना होगा। ये टारगेट पहली पारी में 200 रन पर आधारित है। वैसे इस मैच में बारिश का अनुमान जताया जा रहा है जिससे मैच में खलल पड़ने की उम्मीद है। अगर बारिश होती है तो इसका सीधे तौर पर फायदा सीएसके को मिलेगा क्योंकि मैच नहीं होने पर दोनों टीमों में एक-एक अंक बांट दिए जाएंगे और सीएसके प्लेऑफ में पहुंच जाएगी।