आईपीएल 2024 का लीग राउंड अपने आखिरी पड़ाव पर है। राजस्थान रॉयल्स, कोलकाता नाइट राइडर्स और सनराइजर्स हैदराबाद ने प्लेऑफ के लिए क्वालिफाई कर लिया है। चौथी जगह के लिए आरसीबी और केकेआर के बीच प्रतियोगिता जारी है। इस मैच पर सिर्फ फैंस ही नहीं बल्कि बाकी टीमों का भी ध्यान है। राजस्थान रॉयल्स के स्टार बल्लेबाज रियान पराग ने इस मैच के लिए प्रैक्टिस भी छोड़ दी।

रियान पराग ने शेयर किया चैट का स्क्रीनशॉट

रियान पराग ने अपने व्हाट्सएप चैट का स्क्रीनशॉट शेयर किया है। इस चैट में वह अपनी टीम कोचिंग स्टाफ में शामिल सिड लाहरि से बात कर रहे हैं। सिड रियान से पूछते हैं कि क्या वह आज (18 मई) को प्रैक्टिस करने आएंगे? रियान इसके जवाब में कहते हैं, ‘नहीं, आज RCB vs CSK का मैच है।’ राजस्थान की टीम प्लेऑफ में तो पहुंच गई लेकिन वह बीते कुछ मैचों में लय से भटके हैं। प्लेऑफ की तैयारी की जगह रियान का ध्यान आरसीबी चेन्नई के मैच पर है।

विराट कोहली के फैन हैं रियान

रियान इस मैच में किसे चीयर करेंगे यह भी पहेली नहीं है। वह खुलकर आरसीबी को अपना समर्थन देते हुए नजर आ चुके हैं। गुरुवार 9 मई को धर्मशाला में हुए मुकाबले में बेंगलुरु ने पंजाब को हराया था। इस मुकाबले में विराट कोहली ने बड़ी पारी खेली थी। लाखों लोग इस मैच को टीवी और फोन पर देख रहे थे। रियान इस मैच के दौरान इंस्टाग्राम पर लाइव आए और उन्होंने आरसीबी को चीयर किया। वो अपने होटल रूम में बैठकर इस मुकाबले को देख रहे थे और‘RCB-RCB’ का नारा भी लगा रहे थे।

विराट कोहली ने की थी रियान की मदद

रियान सिर्फ आरसीबी ही नहीं बल्कि विराट कोहली के भी फैन हैं। रियान ने बताया था कि जब वह बुरे दौर से गुजर रहे थे तब विराट कोहली ने उनकी मदद की थी। उन्होंने एक इंटरव्यू में बताया, ‘मेरे आईपीएल के दूसरे साल में मैं बुरे दौर से गुजर रहा था। मैंने विराट कोहली से सलाह ली। मैंने उनसे पूछा कि इस दौर से कैसे निकला जाए और वह ऐसी परिस्थितियों को कैसे संभालते थे। मुझे उनके अनुभव से काफी मदद मिली। उन्होंने मेरे साथ 10-15 मिनट तक बात की और मेरे साथ कुछ बातें साझा की. मुझे लगता है कि इससे मुझे काफी मदद मिली।’