IPL RCB Team 2024 Players List: रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) 2024 के लिए हुई नीलामी में पर्स में 23.25 करोड़ रुपए लेकर उतरी थी और 6 खिलाड़ी खरीदने के बाद 2 करोड़ 85 लाख रुपए बचा लिए। रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (आरसीबी) ने आईपीएल 2024 की नीलामी में वेस्टइंडीज के तेज गेंदबाज अल्जारी जोसेफ (Alzarri Joseph) को 11 करोड़ 50 लाख रुपए में खरीदा।

आरसीबी ने तेज गेंदबाज यश दयाल को 5 करोड़ रुपए में खरीदा। उनका बेस प्राइस 20 लाख रुपए था। आरसीबी ने ऐक्सेलरैटिड ऑक्शन के दूसरे राउंड में न्यूजीलैंड के तेज गेंदबाज लॉकी फर्ग्युसन को उनके बेस प्राइस 2 करोड़ रुपए में खरीदा। उसने ऑलराउंडर स्वप्निल सिंह को (Swapnil Singh) को बेस प्राइस 20 लाख में खरीदा। उसने अहमदाबाद के बल्लेबाज सौरव दिलीपसिंह चौहान को उनके बेस प्राइस 20 लाख में खरीदा।

रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (आरसीबी) को आईपीएल की सबसे अनलकी टीम कहा जा सकता है। स्टार खिलाड़ियों से सजी और शानदार प्रदर्शन करने के बावजूद वह पिछले 16 साल में एक बार भी आईपीएल ट्रॉफी नहीं जीत पाई है। रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर 2024 सीजन में फिर से ट्रॉफी जीतने के इरादे से उतरेगी। आरसीबी इस बार नए हेड कोच एंडी फ्लावर और नए तकनीकी निदेशक मो बोबट के साथ उतरेगी।

आरसीबी (रॉयल चैलेजंर्स बैंगलोर) ने ऑक्शन से पहले ट्रेड विंडो के दौरान मुंबई इंडियंस से कैमरन ग्रीन को ट्रेड किया था। यह अब तक का सबसे महंगा ट्रांसफर था। इसके अलावा आरसीबी ने शाहबाज अहमद को रिलीज कर सनराइजर्स हैदराबाद से मयंक डागर को खरीद लिया था। ये बड़े ट्रेड करने के बाद भी आरसीबी ऑक्शन में कई बड़े नामों को खरीदने की तैयारी में है।

IPL RCB Team 2024 Players List with Price

खिलाड़ीदेशरोलबेस प्राइसकितने में बिके
अल्जारी जोसेफवेस्टइंडीजगेंदबाज1 करोड़ रुपए11 करोड़ 50 लाख रुपए
यश दयालभारत (अनकैप्ड)तेज गेंदबाज20 लाख रुपए5 करोड़ रुपए
टॉम करनइंग्लैंडऑलराउंडर1.5 करोड़ रुपए1.5 करोड़ रुपए
लॉकी फर्ग्युसनन्यूजीलैंडगेंदबाज2.0 करोड़ रुपए2.0 करोड़ रुपए
स्वप्निल सिंहभारत (अनकैप्ड)ऑलराउंडर20 लाख रुपए20 लाख रुपए
सौरव दिलीपसिंह चौहानभारत (अनकैप्ड)बल्लेबाज20 लाख रुपए20 लाख रुपए
कैमरन ग्रीनऑस्ट्रेलियाऑलराउंडर17.5 करोड़ रुपए (ट्रेड किया)
फाफ डुप्लेसिस (कप्तान)साउथ अफ्रीकाबल्लेबाज7.0 करोड़ रुपए
ग्लेन मैक्सवेलऑस्ट्रेलियाऑलराउंडर11 करोड़ रुपए
विराट कोहलीभारतबल्लेबाज15 करोड़ रुपए
रजत पाटीदारभारतबल्लेबाज20 लाख रुपए
अनुज रावतभारतबल्लेबाज3.40 करोड़ रुपए
दिनेश कार्तिकभाारतविकेटकीपर बल्लेबाज5.50 करोड़ रुपए
सुयश प्रभुदेसाईभारतबैटिंग ऑलराउंडर30 लाख रुपए
विल जैक्सइंग्लैंडबैटिंग ऑलराउंडर3.20 करोड़ रुपए
महिपाल लोमरोरभारतऑलराउंडर95 लाख रुपए
कर्ण शर्माभारततेज गेंदबाज50 लाख रुपए
मनोज भंडागेभारतऑलराउंडर20 लाख रुपए
विशाक विजय कुमारभारततेज गेंदबाज20 लाख रुपए
आकाश दीपभारतबॉलिंग ऑलराउंडर20 लाख रुपए
मोहम्मद सिराजभारततेज गेंदबाज7.0 करोड़ रुपए
रीस टॉपलेइंग्लैंडतेज गेंदबाज1.90 करोड़ रुपए
हिमांशु शर्माभारतस्पिनर20 लाख रुपए
राजन कुमारभारततेज गेंदबाज70 लाख रुपए

IPL RCB Team 2024 Released Players list

वानिंदु हसरंगा, हर्षल पटेल, जोश हेजलवुड, फिन एलन, माइकल ब्रेसवेल, डेविड विली, वेन पर्नेल, सोनू यादव, अविनाश सिंह, सिद्धार्थ कौल, केदार जाधव।

रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर ने मयंक डागर को सनराइजर्स हैदराबाद से और कैमरन ग्रीन को मुंबई इंडियंस से ट्रेड किया।

आरसीबी के पर्स में उपलब्धि धनराशि: 23.25 करोड़ रुपए।