RCB Team 2024 Match Schedule, Timings, Players List, Playing 11, Points Table: इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) 2024 की शुरुआत 22 मार्च से होनी है। इस लेख में आप जान सकते हैं कि रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के मुकाबले कब-कब और किस-किस टीम के साथ हैं। इसके अलावा रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के फुल स्क्वॉड और उसकी अंकतालिका की ताजा स्थिति के बारे में भी जानकारी हासिल कर सकते हैं।

आईपीएल के 17वें सीजन में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर का पहला मैच पिछले साल की विजेता चेन्नई सुपर किंग्स से है। यह आईपीएल 2024 का उद्घाटन मैच भी है। रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर की कमान फाफ डुप्लेसिस के हाथों में है। आईपीएल 2023 में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर की ओर से कप्तान फाफ डुप्लेसिस ने सबसे ज्यादा 730 रन बनाए थे। फाफ डुप्लेसिस ने 56.15 के औसत और 153.68 की स्ट्राइक रेट से रन बनाए थे। वहीं रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर की ओर से मोहम्मद सिराज ने सबसे ज्यादा 19 विकेट लिए थे।

RCB Team 2024 Match Schedule, Timings, Venues

आईपीएल के 17वें सीजन की शुरुआत रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर और चेन्नई सुपर किंग्स के बीच चेन्नई के एमए चिदंबरम स्टेडियम में खेले जाने वाले मैच से होगी। चेन्नई सुपर किंग्स गत चैंपियन है, जबकि रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर अब तक आईपीएल ट्रॉफी नहीं जीत पाई है।

तारीखदिनटीमेंशहरमैदानसमय
22 मार्च 2024शुक्रवाररॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर बनाम चेन्नई सुपर किंग्सचेन्नईएमए चिदंबरम स्टेडियमरात 8:00 बजे
25 मार्च 2024सोमवाररॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर बनाम पंजाब किंग्सबेंगलुरुएम.चिन्नास्वामी स्टेडियमशाम 7:30 बजे
29 मार्च 2024शुक्रवाररॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर बनाम कोलकाता नाइट राइडर्स</td>बेंगलुरुएम.चिन्नास्वामी स्टेडियमशाम 7:30 बजे
02 अप्रैल 2024मंगलवाररॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर बनाम लखनऊ सुपर जायंट्सबेंगलुरुएम.चिन्नास्वामी स्टेडियमशाम 7:30 बजे
06 अप्रैल 2024शनिवाररॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर बनाम राजस्थान रॉयल्सजयपुरसवाई मानसिंह स्टेडियमशाम 7:30 बजे

RCB Team 2024 Players List, Full Squad

रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के स्क्वॉड में 24 खिलाड़ी हैं। इसमें से 7 विदेशी खिलाड़ी हैं। विदेशी खिलाड़ियों में ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड के 2-2 खिलाड़ी शामिल हैं। विकेटकीपर बल्लेबाज के तौर पर रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर में दिनेश कार्तिक इकलौते खिलाड़ी हैं।

खिलाड़ीदेशरोल
फाफ डुप्लेसिस (कप्तान)साउथ अफ्रीकाबल्लेबाज
विराट कोहलीभारतबल्लेबाज
रजत पाटीदारभारतबल्लेबाज
अनुज रावतभारतबल्लेबाज
दिनेश कार्तिकभारतविकेटकीपर बल्लेबाज
सुयश एस प्रभुदेसाईभारतबल्लेबाज
विल जैक्सइंग्लैंडबल्लेबाज
ग्लेन मैक्सवेलऑस्ट्रेलियाऑलराउंडर
महिपाल लोमरोरभारतऑलराउंडर
कर्ण शर्माभारतऑलराउंडर
कैमरन ग्रीनऑस्ट्रेलियाऑलराउंडर
स्वप्निल सिंहभारतऑलराउंडर
मयंक डागरभारतऑलराउंडर
मनोज भांडगेभारतऑलराउंडर
आकाश दीपभारतगेंदबाज
अल्जारी जोसेफवेस्टइंडीजगेंदबाज
लॉकी फर्ग्युसनन्यूजीलैंडगेंदबाज
मोहम्मद सिराजभारतगेंदबाज
यश दयालभारतगेंदबाज
टॉम करनइंग्लैंडगेंदबाज
रीस टॉपलेइंग्लैंडगेंदबाज
हिमांशु शर्माभारतगेंदबाज
राजन कुमारभारतगेंदबाज
वैशाक विजय कुमारभारतगेंदबाज

RCB Team 2024 Points Table

रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर आईपीएल 2023 में ग्रुप स्टेज की समाप्ति के बाद अंक तालिका में छठे नंबर पर रही थी। रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर ने IPL 2023 में 14 मैच में 7 मैच जीते थे और 7 हारे थे।

टीममैच खेलेजीतेहारेबेनतीजानेट रनरेटअंक
रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर