रॉयल चैलेंजर्स बंगलौर अब तक अपने आईपीएल अभियान में एक खिताब नहीं जीत पाई है। वह चौथी बार प्लेऑफ में पहुंची है। इससे पहले उसने एक बार आईपीएल का फाइनल खेला है, जबकि दो बार उसका अभियान प्लेऑफ में भी खत्म हो गया था।

आईपीएल 2021 में उसका अब तक सफर शानदार रहा। बहुत से लोगों ने उसकी इस सफलता का श्रेय ग्लेन मैक्सवेल, देवदत्त पडिक्कल, विराट कोहली और एबी डिविलियर्स की शानदार बल्लेबाजी को दिया। हालांकि, कोलकाता नाइटराइडर्स (केकेआर) के पूर्व कप्तान और विश्लेषक गौतम गंभीर की राय इससे जुदा है।

गंभीर का कहना है कि आरसीबी के तोपखाने में हमेशा बड़े बल्लेबाजी नाम रहे हैं। इसने उसके गेंदबाजी प्रदर्शन को प्रभावित किया है। गंभीर को लगता है कि विराट कोहली, एबी डिविलियर्स और ग्लेन मैक्सवेल जैसे खिलाड़ी टीम की गेंदबाजी ताकत पर हावी हैं। गंभीर को लगता है कि हर्षल पटेल और युजवेंद्र चहल की अगुआई वाले गेंदबाजी आक्रमण के दम पर आरसीबी ने इस बार आराम से प्लेऑफ में जगह बनाई है।

गंभीर ने कहा, ‘आरसीबी के पास हमेशा बल्लेबाजी में बड़े नाम थे, लेकिन बल्लेबाजी क्रम में एबी डिविलियर्स, मैक्सवेल और विराट कोहली जैसे इन बड़े नामों ने उनकी गेंदबाजी को प्रभावित किया है। हमें सिर्फ उनकी बल्लेबाजी के बारे में ही नहीं, बल्कि गेंदबाजी के बारे में भी बात करनी चाहिए। ऐतिहासिक रूप से, उनकी बल्लेबाजी हमेशा शानदार रही है।’

गंभीर ने आरसीबी की गेंदबाजी इकाई की सराहना करते हुए कहा, उनकी (गेंदबाजों) वजह से उनके 18 अंक हैं और अंक तालिका में तीसरा स्थान है। पर्पल कैपधारी हर्षल पटेल ने अपना काम शानदार ढंग से किया है, जबकि स्पिन किंग युजवेंद्र चहल भी पॉइंट पर थे। यहां तक ​​कि मोहम्मद सिराज ने भी अपना काम बखूबी किया। इन्हें नजरअंदाज नहीं किया जा सकता।’

गंभीर ने कहा, ‘इस साल गेंदबाजी ही है जिसके कारण उनके लीग चरण में 18 अंक आए। पर्पल कैपधारी हर्षल पटेल और सिराज तेज गेंदबाजी और चहल अपनी स्पिन से विरोधियों को परेशान कर रहे हैं। आप इन लोगों के योगदान को नजरअंदाज नहीं कर सकते।’