रॉयल चैलैंजर्स बैंगलोर (आरसीबी) ने अपनी टीम के कोच संजय बांगड़ और डायरेक्टर ऑफ क्रिकेट माइक हेसन के साथ अपना अनुबंध आगे नहीं बढ़ाने का फैसला किया है। माना जा रहा है कि इस टीम ने पिछले 16 सीजन में एक बार भी आईपीएल टाइटल नहीं जीता है और इस स्थिति में फ्रेंचाइजी नए कोच की तलाश कर रही है। वहीं वो अपने गेंदबाजी कोच एडम ग्रिफिथ के साथ बने रहेंगे या नहीं इसे लेकर कुछ भी साफ नहीं है। माइक हेसन और संजय बांगड़ का इस टीम के खिलाड़ियों के साथ अच्छा तालमेल था और पिछले पांच साल से इस टीम के साथ जुड़े थे।
नए कोच की तलाश में आरसीबी
इंडियन एक्सप्रेस के मुताबिक आरसीबी फ्रेंचाइजी अब किसी ऐसे कोच की तलाश में है जो इस टीम को पहला आईपीएल खिताब दिला सके। आरसीबी इस सीजन यानी आईपीएल 2023 में फॉफ डुप्लेसिस की कप्तानी में प्लेऑफ में भी जगह नहीं बना पाई थी। आरसीबी के एक बार फिर से इस तरह से प्रदर्शन के बाद इस टीम के फैंस को काफी निराशा हुई थी। वहीं अब तक यह साफ नहीं है कि आरसीबी किसी भारतीय या फिर विदेशी को टीम का हेड कोच नियुक्त करेगी। वही दूसरी तरफ अगले आईपीएल सीजन के लिए लखनऊ सुपर जाइंट्स ने अपने हेड कोट एंडी फ्लावर के साथ अनुबंध आगे नहीं बढ़ाया था और ऑस्ट्रेलिया के पूर्व ओपनर बल्लेबाज और कोच जस्टिन लैंगर को अगले सीजन के लिए टीम का मुख्य कोच नियुक्त किया है।
जिम्बाब्वे के पूर्व कप्तान एंडी फ्लॉवर पहले से ही अन्य फ्रेंचाइजियों के साथ बातचीत कर रहे हैं और अगले आईपीएल सीजन में किसी अन्य टीम की कमान संभाल सकते हैं। आरसीबी की बात करें तो यह टीम पिछले 16 सीजन में तीन बार फाइनल तक पहुंची थी, लेकिन उसे हर बार उप-विजेता बनकर संतोष करना पड़ा था। यह टीम सबसे पहले साल 2009 में फाइनल तक पहुंची थी, लेकिन उसे फाइनल में हार मिली थी।
इसके बाद 2011 में एक बार फिर से यह टीम फाइनल में पहुंची, लेकिन इस बार भी टीम का नतीजा नहीं बदला और टीम खिताब जीतने से चूक गई। इसके बाद यह टीम आखिरी बार 2016 में विराट कोहली की कप्तानी में फाइनल तक पहुंची थी, लेकिन टीम चैंपियन नहीं बन पाई थी। विराट कोहली इस लीग में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज हैं और 2008 से ही इस टीम का हिस्सा हैं, लेकिन उनका भी आईपीएल खिताब जीतने का सपना अब तक पूरा नहीं हो पाया है।