रॉयल चैलैंजर्स बेंगलुरु ने आईपीएल 2024 में कमाल का कमबैक करते हुए अपने आखिरी लीग मैच में प्लेऑफ का टिकट कटाया। रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (आरसीबी) शीर्ष क्रम की शानदार बल्लेबाजी के बाद अंतिम ओवर में यश दयाल की गेंदबाजी से शनिवार को रोमांचक मुकाबले में चेन्नई सुपर किंग्स (सीएसके) को 27 रन से हराकर प्लेऑफ के लिए क्वालीफाई करने वाली चौथी और अंतिम टीम बनी। कोलकाता नाइट राइडर्स, राजस्थान रॉयल्स और सनराइजर्स हैदराबाद पहले ही प्लेऑफ में जगह पक्की कर चुकी हैं।
एक समय पर जो टीम अंकतालिका में आखिरी स्थान पर थी वह अब प्लेऑफ में है। इस बेहद खास जीत का जश्न भी बेहद खास था। फैंस ने मैदान पर तो खिलाड़ियों का जश्न देखा ही लेकिन आरसीबी ने एक खास वीडियो शेयर की जिसमें उन्होंने दिखाया कि जीत के बाद ड्रेसिंग रूम का क्या माहौल था।
शर्टलेस होकर नाचे दिनेश कार्तिक
वीडियो की शुरुआत में विराट कोहली कहते हैं कि यह भगवान का प्लान है। उनकी टीम अब केवल आगे की ओर देख रही है। इसके बाद वीडियो में ड्रेसिंग रूम का नजारा दिखाया गया। टीम के तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज दिनेश कार्तिक को गोद में उठाकर नाच रहे थे। दिनेश कार्तिक शर्टलेस थे और खुशी से चिल्ला रहे थे।
कोहली रोक नहीं पा रहे थे आंसू
वहीं विराट कोहली किसी तरह अपने आंसू रोक कर स्टेडियम को निहार रहे थे। तभी कप्तान फाफ डुप्लेसिस ने उन्हें गले से लगा लिया। टीम को चीयर करने स्टेडियम पहुंचे ग्लेन मैक्सवेल जीत के बाद ड्रेसिंग रूम में पहुंचे। उन्होंने विराट कोहली के साथ अपना सिग्नेचर सेलिब्रेशन भी किया। उनके हाथ में चेन्नई सुपर किंग्स की जर्सी भी थी।
मैदान पर लेट गए अनुज रावत
टीम के युवा खिलाड़ी अनुज रावत, यश दयाल, कोचिंग स्टाफ सभी काफी भावुक थे। अनुज रावत मैदान पर लेटकर रोते हुए नजर आए। दिनेश कार्तिक टीम के कोचिंग स्टाफ को गोद में उठाते हुए भी दिखाई दिए। वीडियो के अंत में थैंक्यू बेंगलुरु का बैनर दिखाया गया।