ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 3 मैचों की वनडे सीरीज में रविंद्र जडेजा की गेंदबाजी कुछ खास नहीं रही। उन्होंने 3 मैच में 25.2 ओवर किए और 154 रन देकर 4 विकेट लिए। हालांकि, राजकोट वनडे में ऑस्ट्रेलिया की पारी समाप्त होने तक वह सीरीज में तीसरे सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज रहे,लेकिन 38.50 का औसत बताता है कि कितनी साधारण गेंदबाजी रही है।

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वनडे में रविंद्र जडेजा का रिकॉर्ड ऐसे भी अच्छा नहीं है। राजकोट वनडे में उन्होंने विकेट नहीं लिया। कंगारुओं के खिलाफ 39वीं पारी में 18वीं बार विकेट नहीं ले पाए। यानी ऑस्ट्रेलिया खिलाफ 39 पारियों में 18 बार विकेट ही नहीं लिया है। ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ रिकॉर्ड की बात करें तो 42 मैच में उन्होंने 56.29 के औसत से 34 विकेट लिए हैं। इस दौरान उनकी स्ट्राइक रेट 63.2 और इकॉनमी 5.33 की रही है।

रविंद्र जडेजा का ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 3 मैचों की सीरीज में प्रदर्शन

रविंद्र जडेजा ने मोहली में खेले गए पहले वनडे में डेविड वॉर्नर का विकेट लिया था। उन्होंने 10 ओवर में 51 रन देकर 1 विकेट लिया था। इंदौर में खेले गए दूसरे वनडे में रविंद्र जडेजा ने 5.2 ओवर में 42 रन देकर 3 विकेट लिए। उन्होंने एलेक्स कैरी, सीन एबट और एडम जम्पा का विकेट लिया था। राजकोट में होम ग्राउंड पर वह विकेट नहीं ले सके।

रविंद्र जडेजा का करियर

साल 2023 में रविंद्र जडेजा के प्रदर्शन की बात करें तो 15 मैच की 12 पारियों में 31.73 के औसत और 4.94 की इकॉनमी से 15 विकेट लिए हैं। 37 रन देकर 3 विकेट उनके सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन रहा है। वनडे करियर की बात करें तो उन्होंने 186 मैच की 178 पारी में 204 विकेट लिए। उनका औसत 36.95 और इकॉनमी 4.92 की है। 36 रन देकर 5 विकेट उनका सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन है।