भारत-वेस्टइंडीज के बीच तीन वनडे मैचों की सीरीज का दूसरा मैच रविवार यानी कि 11 अगस्त को खेला गया, जिसमें टीम इंडिया ने डकवर्थ लुईस नियम के तहत 59 रनों से जीत हासिल की है। इस जीत के साथ ही भारत 1-0 से आगे हो गया। इस मुकाबले में टीम इंडिया का धमाकेदार प्रदर्शन देखने को मिला। गेंदबाजी हो या बल्लेबाजी दोनों ही स्तर पर खिलाड़ियों ने कमाल का प्रदर्शन किया। वहीं, इस मैच में अपनी बल्लेबाजी के दौरान रविंद्र जडेजा ने कुछ ऐसा किया जो अब सोशल मीडिया पर छाया हुआ है।

दरअसल इस मैच में टॉस जीतकर भारत ने पहले बल्लेबाजी करने का फैसला लिया था। इस पहली पारी के आखिरी ओवर के दौरान कार्लोस ब्रेथवेट गेंदबाजी कर रहे थे। पहली दो गेंद पर एक ही रन आया था और रविंद्र जडेजा स्ट्राइक पर थे। ब्रैथवेट तीसरी गेंद के दौरान दिशा से भटके और विकेट से काफी दूर थी, जडेजा ने इसे छोड़ दिया। अंपायर ने इसे तुरंत ही वाइड गेंद करार नहीं दिया, लेकिन जब जडेजा ने अंपायर की तरफ घूरकर देखा तो अंपायर ने इसे वाइड गेंद करार दिया।

 

यह वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है। टीम इंडिया ने विराट कोहली के शानदार 120 और श्रेयस अय्यर के 71 रनों की पारी के दमपर वेस्टइंडीज को 280 रनों का लक्ष्य दिया था। इसके जवाब में विंडीज की शुरुआत अच्छी नहीं रही और पूरी पारी 42 ओवर में 210 के स्कोर पर ही सिमट गई। इस सीरीज का आखिरी और निर्णायक मुकाबला अब 14 अगस्त को खेला जाएगा।