टीम इंडिया के ऑलराउंडर रविंद्र जडेजा अपने तेज थ्रो और चुस्त फिल्डिंग के लिए जाने जाते थे। मैदान पर बल्लेबाजों को रन लेने का मौका नहीं देने वाले जडेजा एक बार सोशल मीडिया पर ऐसी चूक कर गए थे कि लोग उनके मजे लेने लगे थे। दरअसल, 2014 में इंग्लैंड की महिला क्रिकेटर सारा टेलर ने जडेजा को टैग करके लगातार कई ट्वीट किए थे। तब दोनों होटल में स्थित पूल पर मिलने वाले थे। ये ट्वीट सोशल मीडिया पर वायरल हो गए थे। सारा इंग्लैंड के लिए 126 वनडे, 90 टी20 और 10 टेस्ट खेली थीं। उन्होंने पिछले साल संन्यास ले लिया था।

विकेट के पीछे तेजी के कारण इंग्लैंड की इस पूर्व विकेटकीपर की तुलना पूर्व भारतीय कप्तान से होती थी। ट्विटर पर एक बार बातचीत के कारण उनका नाम रविंद्र जडेजा के साथ जोड़ा जाने लगा था। ये घटना 2014 में हुई थी। तब टीम इंडिया टी20 वर्ल्ड कप के फाइनल में हार गई थी। वहीं, इंग्लैंड की महिला टीम भी फाइनल में हार गई थी। उस वक्त जडेजा ट्विटर पर उतने सक्रिय नहीं थे। उन्होंने इंग्लैंड की टीम के हार के बाद टेलर को ट्विटर पर डायरेक्ट मैसेज किया था।

जडेजा उन्हें फॉलो नहीं कर रहे थे। इस कारण टेलर उन्हें मैसेज नहीं कर पा रही थीं। बाद में तंग आकर टेलर उन्हें पर्सनल मैसेज पर रिप्लाई करने लगी थी। इसे कोई भी देख सकता है। चैट के देखकर ये लगा कि दोनों खिलाड़ी एक-दूसरे के प्रदर्शन को लेकर बात कर रहे हैं। जल्द ही उन्हे पता चला कि इसे कोई भी देख सकता है। टेलर ने जडेजा को फॉलो करने के लिए कहा। दोनों इस बारे में भी बात करने लगे थे कि फैंस उन्हें पढ़ पा रहे थे। इसके बाद दोनों ने सुबह 10 बजे पूल पर मिलने का फैसला किया।

टेलर का नाम इससे पहले मौजूदा कप्तान विराट कोहली के साथ भी जोड़ा गया था। हालांकि, इसके बारे में कभी कोई आधिकारिक जानकारी सामने नहीं आई। जडेजा ने भी बाद में शादी कर ली। टेलर ने 10 टेस्ट में 300, 90 टी20 में 2177 और 126 वनडे में 5056 रन बनाए हैं। दूसरी ओर, जडेजा ने 49 टेस्ट में 1869 रन बनाए और 213 विकेट लिए। 165 वनडे में उनके नाम 2296 रन बनाने के साथ 187 विकेट लिए। 49 टी20 में 173 रन बनाने के अलावा 39 विकेट भी लिए हैं।