टीम इंडिया के ऑलराउंडर खिलाड़ी रविंद्र जडेजा ने भारत को पहली बार विश्व कप विजेता बनाने वाल कप्तान कपिल देव पर निशाना साधते हुए कहा है कि मौजूदा टीम में कोई अहंकार नहीं है। सबकी व्यक्तिगत राय होती है और पूर्व खिलाड़ियों को राय देने की आजादी है। बीते दिनों एक इंटरव्यू में कपिल देव ने कहा है कि मौजूदा भारतीय क्रिकेटरों में अहंकार आ गया है। उन्हें लगता है कि वे सब कुछ जानते हैं। जड़ेजा का कहना है कि पूर्व खिलाड़ियों की ऐसी टिप्पणियां आम तौर पर तब आती हैं जब टीम कोई मैच हार जाती है।

कपिल देव के बयान पर रविंद्र जडेजा ने कहा, “मुझे नहीं पता कि उन्होंने ऐसा कब कहा है। मैं इन चीजों को सोशल मीडिया पर सर्च नहीं करता। देखिए सबकी अपनी-अपनी राय है। पूर्व खिलाड़ी को अपनी राय साझा करने का पूरा अधिकार है, लेकिन मुझे नहीं लगता कि इस टीम में कोई अहंकार है। हर कोई अपने क्रिकेट का आनंद ले रहा है और सभी मेहनती हैं। किसी ने कुछ भी हल्के में नहीं लिया है। वे अपना 100 फीसदी दे रहे हैं।”

कोई व्यक्तिगत एजेंडा नहीं

रविंद्र जडेजा ने आगे कहा, ” ऐसे कमेंट आम तौर पर तब आते हैं जब भारतीय टीम कोई मैच हार जाती है। यह एक अच्छी टीम है। हम भारत का प्रतिनिधित्व कर रहे हैं और यही हमारा मुख्य उद्देश्य है, कोई व्यक्तिगत एजेंडा नहीं है।” द वीक को दिए इंटरव्यू में कपिल देव ने कहा था, “कभी-कभी जब बहुत ज्यादा पैसा आ जाता है तो अहंकार आ जाता है। इन क्रिकेटरों को लगता है कि वे सब कुछ जानते हैं।” इसके अलावा कपिल देव भारतीय खिलाड़ियों के चोटिल होने पर भी सवाल उठाए हैं।

इशान किशन को छोड़कर टीम इंडिया की बैटिंग यूनिट फ्लॉप

भारत और वेस्टइंडीज के बीच तीन मैचों की सीरीज का आखिरी वनडे मैच मंगलवार को त्रिनिदाद के ब्रायन लारा क्रिकेट अकादमी में होगा। सीरीज फिलहाल 1-1 से बराबरी पर है। पहले मैच में टीम इंडिया को 5 विकेट से जीत मिली थी। दूसरे वनडे में वेस्टइंडीज ने टीम को हराया। इशान किशन को छोड़कर टीम इंडिया की बैटिंग यूनिट फ्लॉप रही है।