Ind vs Ban 2nd test match: भारतीय क्रिकेट टीम के स्टार ऑलराउंडर रविंद्र जडेजा ने बांग्लादेश के खिलाफ चेन्नई टेस्ट मैच की पहली पारी में 2 छक्के और 10 चौकों की मदद से 86 रन की पारी खेली थी। इन दो छक्कों की मदद से वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप में सबसे ज्यादा छक्के लागने वाले बल्लेबाजों की लिस्ट में शामिल ट्रेविस हेड और डेरिल मिचेल की बराबरी कर ली थी, लेकिन अब कानपुर टेस्ट मैच में जडेजा एक छक्के लगाते ही दोनों से आगे निकल जाएंगे।

हेड और मिचेल का रिकॉर्ड तोड़ने के करीब जडेजा

रविंद्र जडेजा ने वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप में अब तक खेले 32 मैचों में 26 छक्के लगाए हैं तो वहीं ट्रेविस हेड ने 41 मैचों में 26 छक्के जड़े हैं जबकि डेरिल मिचेल ने 20 टेस्ट मैचों में 26 छक्के लगाए हैं। अब कानपुर टेस्ट मैच में जडेजा जैसे ही एक छक्का लगाएंगे वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप में वो हेड और मिचेल से ज्यादा छक्के लगाने वाले बल्लेबाज बन जाएंगे। रविंद्र जडेजा के पास इन दोनों को एक साथ पीछे छोड़ने का शानदार मौका है।

वर्ल्ड टेस्ट चैंपयियनशिप में सबसे ज्यादा छक्के लगाने वाले बल्लेबाजों की लिस्ट में पहले नंबर पर इंग्लैंड के कप्तान बेन स्टोक्स मौजूद हैं जिन्होंने 48 मैचों में 81 छक्के जड़े हैं तो वहीं दूसरे नंबर पर भारतीय कप्तान रोहित शर्मा हैं जिन्होंने 33 मैचों में 52 विकेट लिए थे। इस लिस्ट में तीसरे नंबर पर ऋषभ पंत हैं जिन्होंने 25 मैचों में 42 छक्के लगाए हैं जबकि 10 मैचों में 29 छक्के लगाकर यशस्वी जायसवाल 5वें नंबर पर हैं जबकि शुभमन गिल छठे नंबर पर हैं जिन्होंने 26 मैचों में 28 छक्के लगाए हैं।