भारतीय टीम के ऑलराउंडर रवींद्र जडेजा ने हाल ही में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ घरेलू सीरीज में 6 महीने के बाद अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में वापसी की थी। इंटरनेशनल क्रिकेट में जडेजा की वापसी शानदार रही थी। उन्होंने गेंद और बल्ले से संपूर्ण योगदान दिया था, लेकिन जडेजा का प्रदर्शन आईपीएल में थोड़ा नीचे आया है। दरअसल, आईपीएल के मौजूदा सीजन में जडेजा बल्ले से अभी तक फ्लॉप रहे हैं। हालांकि गेंदबाजी में उनका प्रदर्शन अच्छा है।

IPL के मौजूदा सीजन में जडेजा की धीमी बल्लेबाजी!

आईपीएल 2023 में रवींद्र जडेजा के बल्ले से 8 मैच की 6 पारियों में अभी तक सिर्फ 92 रन निकले हैं। उनका औसत 20 का है और 25 उनका सर्वोच्च स्कोर है। पंजाब किंग्स के खिलाफ आज के मुकाबले में भी जडेजा 17वें ओवर में बल्लेबाजी के लिए आ गए थे। आज के मैच में जडेजा ने 10 गेंदें खेली और सिर्फ 12 रन उनके बल्ले से निकले। अभी तक के पूरे सीजन में ही जडेजा अपने बैटिंग स्टाइल में नहीं दिखे हैं। सभी 6 पारियों में जडेजा ने धीमी बल्लेबाजी की है।

रवींद्र जडेजा ने आईपीएल की 6 पारियों में कुछ इस प्रकार रन बनाए हैं-

  • गुजरात टाइटंस के खिलाफ 2 गेंद में 1 रन
  • लखनऊ के खिलाफ 6 गेंद में 3 रन
  • मुंबई के खिलाफ बैटिंग नहीं आई
  • राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ 15 गेंदों में 25 रन बनाकर नाबाद
  • आरसीबी के खिलाफ 8 गेंदों में 10 रन
  • हैदराबाद के खिलाफ बैटिंग नहीं आई
  • केकेआर के खिलाफ 8 गेंदों में 18 रन
  • राजस्थान के खिलाफ 15 गेंद में 23 रन नाबाद
  • पंजाब के खिलाफ आज 10 गेंदों में 12 रन

गेंद से प्रभावी दिखे हैं जडेजा

आईपीएल 2023 में जडेजा का अभी तक का प्रदर्शन वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल के लिहाज से काफी चिंताजनक है। जडेजा WTC फाइनल के लिए टीम का हिस्सा हैं और अगर उनकी बल्लेबाजी शैली ऐसी ही रहती है तो यह टीम के लिए अच्छे संकेत नहीं होंगे। आईपीएल के मौजूदा सीजन में जडेजा गेंद से अच्छा प्रभाव डाल रहे हैं। उन्होंने 8 मैचों में 11 विकेट चटकाए हैं।

IPL Teams 2023
IPL 2023 Schedule
IPL Points Table
IPL Stats