इंटरनेशनल क्रिकेट के बाद इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) से संन्यास ले चुके दिग्गज स्पिनर रविचंद्रन अश्विन एक बार फिर नीली जर्सी में दिखाई देंगे। अश्विन नवंबर में 5-5 ओवरों के टूर्नामेंट हॉन्गकॉन्ग सिक्सेज में भारतीय टीम के लिए खेलते नजर आएंगे। क्रिकेट हॉन्गकॉन्ग ने इसकी जानकारी दी। अश्विन ने ऑस्ट्रेलिया दौरे पर दिसंबर 2024 में बॉक्सिंग डे टेस्ट के बाद इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास ले लिया।
अश्विन को आईपीएल 2025 में चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) ने खरीदा। उन्होंने अगस्त 2025 में आईपीएल को अलविदा कह दिया। ऐसे में वह भारत से बाहर फ्रेंचाइजी क्रिकेट और लीग में खेलने के लिए उपलब्ध हैं। इस कड़ी में वह हॉन्गकॉन्ग सिक्सेज में खेलते दिखेंगे। आईपीएल से संन्यास के बाद वह पहली बार किसी टूर्नामेंट में खेलते दिखेंगे।
2024 में श्रीलंका बनी थी चैंपियन
हॉन्गकॉन्ग सिक्सेज टूर्नामेंट 7 से 9 नवंबर के के बीच खेला जाएगा। 2024 के संस्करण में दो दिन के टूर्नामेंट 12 टीमें ग्रुप फॉर्मेट में खेली थीं। इसके बाद प्लेट, कप और बाउल नॉक-आउट चरण तक पहुंची थीं। श्रीलंका ने पाकिस्तान को हराकर खिताब अपने नाम किया।
हॉन्गकॉन्ग सिक्सेज के नियम
हॉन्गकॉन्ग सिक्सेज में 5-5 ओवर का मैच होता है। 1 टीम में 6 खिलाड़ी होते है। 45 मिनट में एक मैच हो जाता है। विकेटकीपर के अलावा सभी खिलाड़ियों को 1-1 ओवर करना होता है। बल्लेबाजों को 31 रन पर रिटायर होना पड़ता है, लेकिन अन्य सभी बल्लेबाजों के आउट हो जाने या रिटायर हो जाने के बाद वह वापस आ सकता है।
1992 में शुरू हुआ टूर्नामेंट
यह टूर्नामेंट 1992 में शुरू हुआ था और 2017 के संस्करण के बाद बंद हो गया। 7 साल बाद 2024 में इसकी फिर से वापसी हुई। सचिन तेंदुलकर, एमएस धोनी, शेन वार्न, वसीम अकरम, शोएब मलिक, सनथ जयसूर्या, अनिल कुंबले, उमर अकमल, ग्लेन मैक्सवेल और डेमियन मार्टिन जैसे खिलाड़ी इस टूर्नामेंट में खेल चुके हैं। भारत 2005 में खिताब जीता था।