भारतीय टीम में ऑस्ट्रेलिया दौरे के लिए चुने गए हर्षित राणा के चयन पर लगातार सवाल उठ रहे थे। हेड कोच गौतम गंभीर के ऊपर भी आरोप लगे थे। पूर्व भारतीय चयनकर्ता के. श्रीकांत ने भी हेड कोच पर आरोप लगाए थे। मगर वेस्टइंडीज सीरीज के बाद गौतम गंभीर ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में इन सभी आरोपों पर जवाब दिया था। वहीं अब भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व स्पिनर रविचंद्रन अश्विन ने भी भारत के युवा तेज गेंदबाज का बचाव किया है। वहीं बचाव करते-करते उन्होंने भारत के एक पूर्व क्रिकेटर के ऊपर भी वार कर दिया।

रविचंद्रन अश्विन ने यूट्यूब चैनल पर बात करते हुए गौतम गंभीर के जवाब का एक तरह से समर्थन किया है। उन्होंने कहा,”मैंने हमेशा इस बात को माना है कि किसी भी खिलाड़ी को हद से ज्यादा अटैक नहीं करना चाहिए। अगर यह आलोचना पर्सनल हो जाती है तो फिर लाइन क्रॉस हो जाती है। मैंने अपने पूरे करियर में संजय मांजरेकर की आलोचना झेली, लेकिन कभी भी मैंने उनसे कोई ठेस भावना नहीं रखी। आप खेल से जुड़ी आलोचना करिए लेकिन पर्सनल अटैक नहीं होने चाहिए।” हालांकि संजय मांजरेकर और रविंद्र जडेजा के बीच भी पिछले कुछ समय पहले विवाद हुआ था।

अश्विन ने आगे कहा,”आप सोचिए हर्षित को यह आलोचना भारत के लिए खेलने से पहले झेलनी पड़ी। इसका उनके ऊपर, उनके परिवार और दोस्तों पर क्या असर पड़ेगा? आप स्टाइल, तकनीक और खामियों की आलोचना कर सकते हैं मगर पर्सनल जाकर नहीं। आज कल निगेटिव बातें बिकती हं और उसके लिए ऑडियंस भी है। इसलिए हमें ऐसे कंटेंट से बचना चाहिए। अभी हर तरफ से हर्षित की आलोचना हो रही है। अगर अगले साल तक वह अच्छा खेल जाते हैं तो क्या वही लोग उनके प्रदर्शन को सेलिब्रेट करेंगे?”

हर्षित राणा के कैसे हैं आंकड़े?

हर्षित राणा की बात करें तो वह भारत के लिए तीनों फॉर्मेट में डेब्यू कर चुके हैं। वहीं जबसे गौतम गंभीर कोच बने हैं उनके ऊपर केकेआर की चैंपियन बनने वाली टीम की लॉबी इकट्ठा करने का आरोप लगा है। हालांकि, हर्षित ने घरेलू क्रिकेट, आईपीएल और टीम इंडिया के लिए अभी तक कुछ बुरा नहीं किया है। मगर इन आलोचनाओं के बीच कोई उनके आंकड़ों पर ध्यान नहीं दे पा रहा है। आगामी ऑस्ट्रेलिया सीरीज में वह दोनों वनडे व टी20 टीम में नजर आएंगे। इससे पहले एशिया कप में भी वह टीम का हिस्सा थे।

उन्होंने अभी तक भारत के लिए कुल दो टेस्ट मैच खेले जिसमें 4 विकेट उनके नाम दर्ज हैं। इसके अलावा वह 5 वनडे इंटरनेशनल में 10 और 3 टी20 इंटरनेशनल में 5 विकेट ले चुके हैं। एशिया कप में सुपर 4 के मुकाबले में श्रीलंका के खिलाफ भी डेथ ओवर्स में उन्होंने अच्छी बॉलिंग की थी। इसके अलावा 33 आईपीएल मैचों में हर्षित के नाम 40 विकेट दर्ज हैं। वह साल 2024 में चैंपियन बनने वाली केकेआर की टीम का अहम हिस्सा थे। उसके बाद ही उनका टीम इंडिया में चयन हुआ था।