इंटरनेशनल क्रिकेट के बाद इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) से संन्यास लेने वाले आर अश्विन ने संयुक्त अरब अमीरात की इंटरनेशनल लीग टी20 (ILT20) में रुचि दिखाई है। उन्होंने खुद इसकी जानकारी दी है। पूरी संभावना है कि वे नीलामी के लिए पंजीकरण कराएंगे। अगर सब कुछ ठीक रहा तो वह यूएई की इस लीग के अगले सीजन में खेलते दिख सकते हैं। टूर्नामेंट अगले साल 2 दिसंबर से 4 जनवरी तक चलेगा।

आईएलटी20 से तीन भारतीय खिलाड़ी जुड़ चुके हैं, लेकिन डेब्यू सिर्फ एक ही कर चुका है। क्रिकबज के अनुसार आईएलटी20 के आयोजक इस दिग्गज स्पिनर के साथ बातचीत में लगे हुए हैं और नामांकन की औपचारिकताएं पूरी होने के बाद उनका नाम नीलामी सूची में शामिल हो सकता है। पंजीकरण प्रक्रिया अभी चल रही है और नीलामी में नामांकन की अंतिम तिथि 10 सितंबर है।

पहली बार आईएलटी20 में नीलामी

अश्विन ने इसकी पुष्टि करते हुए कहा, “हां, मैं आयोजकों से बातचीत कर रहा हूं। उम्मीद है कि अगर मैं नीलामी के लिए पंजीकरण कराऊंगा तो मुझे कोई खरीदार मिल जाएगा।” लीग में खिलाड़ियों की भर्ती के लिए ड्राफ्ट सिस्टम का इस्तेमाल होता था, लेकिन इस साल आयोजक नीलामी प्रणाली लेकर आए हैं। नीलामी 30 सितंबर को दुबई में होने वाली है।

IPL 2026: राहुल द्रविड़ के बाद संजू सैमसन होंगे विदा? 3 गुटों में बंटी राजस्थान रॉयल्स

रॉबिन उथप्पा और यूसुफ पठान ने नहीं किया डेब्यू

अगर अश्विन को नीलामी में चुना जाता है, तो वह यूएई की लीग में खेलने वाले भारतीय क्रिकेट के सबसे बड़े नाम बन जाएंगे, जिसके 3 सीजन हो गए हैं। रॉबिन उथप्पा और यूसुफ पठान को पहले ही चुना जा चुका है, लेकिन उन्होंने अभी तक डेब्यू नहीं किया है, जबकि अंबाती रायडू इस टूर्नामेंट में खेलने वाले एकमात्र अन्य भारतीय हैं। उन्होंने एमआई एमिरेट्स के लिए आठ मैच खेले हैं।

दुबई कैपिटल्स मौजूदा चैंपियन

आईएलटी20 में एमआई एमिरेट्स, गल्फ जायंट्स, अबू धाबी नाइट राइडर्स, शारजाह वॉरियर्स, दुबई कैपिटल्स और डेजर्ट वाइपर्स इस लीग की प्रतिस्पर्धी फ्रेंचाइजी हैं। दुबई कैपिटल्स मौजूदा चैंपियन है। माना जा रहा है कि अश्विन को लीग में हिस्सा लेने का फैसला करने से पहले टीमों से कुछ आश्वासन मिला होगा। 282 अंतरराष्ट्रीय मैच खेलने वाले अश्विन सबसे बड़े मैच विजेताओं में से एक हैं और 2009 में आईपीएल के दूसरे सीजन से नियमित रूप से खेल रहे थे।

आईपीएल में पांच फ्रेंचाइजी से खेल चुके हैं अश्विन

38 वर्षीय ऑलराउंडर ने आईपीएल में पांच अलग-अलग फ्रेंचाइजी चेन्नई सुपर किंग्स, राइजिंग पुणे सुपरजायंट्स, दिल्ली कैपिटल्स, पंजाब किंग्स और राजस्थान रॉयल्स के लिए 221 मैच खेले हैं। इसके अलावा, उन्होंने टी20 क्रिकेट में अपने राज्य तमिलनाडु और अपनी टीएनपीएल टीमों के लिए भी खेला है। उन्होंने 65 टी20 अंतरराष्ट्रीय मैच भी खेले हैं।