पाकिस्तान क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान इंजमाम उल हक की जड़ें भारत से जुड़ी हैं। तीन मार्च 1970 को पाकिस्तान के पंजाब प्रांत के मुल्तान जिले में पैदा होने वाले इंजमाम के वालिद (पिता) का बचपन हरियाणा के हिसार जिले स्थित हांसी में बीता है। इंजमाम ने अपने पिता से हांसी जाकर वहां की एक तस्वीर खींचकर उन्हें भेजने का वादा किया था। हालांकि, सुरक्षा कारणों के मद्देनजर वह 2005 में भारत दौरे के दौरान वह अपने पिता के जन्मस्थान नहीं जा पाए थे।

इंजमाम उल हक ने यह बात रविचंद्रन अश्विन से उनके यूट्यूब (YouTube) चैनल पर बताई थी। अश्विन ने इंजमाम से भारत से जुड़ी अपनी यादों के बारे में बताने को कहा था। इस पर इंजमाम ने कहा, ‘जी बिल्कुल, हरियाणा में हांसी एक जगह है। वहां मेरे सारे बड़े रहते थे। मेरे वालिद साब का बचपन भी वहीं गुजरा है। 2005 में जब हम सीरीज खेलने आए थे, तब मेरे वालिद साब भी इंडिया आए थे। तब वह हांसी गए थे। और भी कई जगहें गए थे, जहां से उनकी यादें जुड़ी थीं। मेरा भी इरादा उनके साथ हांसी जाने का था, लेकिन मुझे सिक्योरिटी ने इजाजत नहीं दी जाने की।’

पाकिस्तान क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान ने बताया, ‘दूसरी बात मैं टूर पर भी था। मैंने कहा कि अगर मुझे बाद में भी जाने की इजाजत मिल जाए, लेकिन ऐसा नहीं हो पाया था।’ इंजमाम ने बताया, ‘मेरे वालिद साब आए थे। वे सारी जगहें गए थे। जिस हवेली में हम इंडिया में रहते थे। वह अब भी है। हां अब जीर्ण-शीर्ण हो गई है, लेकिन वह जगह अब भी है। वहां लोगों ने जबरदस्त इस्तकबाल किया। मेरे भाई भी थे। मेरे वालिद साब भी थे।’

इंजमाम ने बताया, ‘मेरे वालिद साब की एक बहन भी थीं, पुष्पा आंटी। उनसे भी मुलाकात हुई। मैं आपको बताऊं कि पुष्पा आंटी मेरी शादी में पाकिस्तान भी आईं थीं। इसलिए मैं जब भी भारत जाता तो मैं उनके पास जाना, उनसे मुलाकात करना बहुत जरूरी होता था। हमारे उनसे पारिवारिक रिश्ते हैं।’

इंजमाम ने बताया, ‘मेरी तो बहुत ज्यादा यादें इंडिया से बाबस्ता (जुड़ी) हुईं हैं। मेरे खानदान, मेरे परिवार और मेरी बहुत ज्यादा यादें भारत से जुड़ी हुईं हैं। पहले तो यह सब कुछ (भारत-पाकिस्तान) एक ही था।’ इस पर अश्विन ने कहा, ‘जी इंजी भाई, आपने बिल्कुल सही कहा। वह तो है। बहुत पुरानी कहानी है।’ इसके बाद रविचंद्रन अश्विन ने इंजमाम से 2003 वर्ल्ड कप में भारत और पाकिस्तान के मैच को लेकर भी कुछ सवाल किए।