भारत के पूर्व स्पिनर रविचंद्रन अश्विन ने विजय हजारे ट्रॉफी 2025-26 के ग्रुप-स्टेज मैचों की सीमित कवरेज को लेकर फैंस में बढ़ रही निराशा पर अपनी राय दी है। उन्होंने कहा कि निराशा समझ में आती है, लेकिन उन्होंने समर्थकों से बीसीसीआई और ब्रॉडकास्टर्स के सामने आने वाली लॉजिस्टिकल दिक्कतों को समझने की अपील की। विजय हजारे ट्रॉफी बुधवार (24 दिसंबर) को शुरू हुआ।

भारत के दिग्गज खिलाड़ी रोहित शर्मा और विराट कोहली सालों बाद इस घरेलू टूर्नामेंट में खेलते दिखे। रोहित ने मुंबई के लिए और कोहली ने दिल्ली के लिए शतक लगाया। फैंस के लिए निराशा की बात यह थी कि केवल दो मैचों का प्रसारण हुआ। इसके बाद फैंस ने सोशल मीडिया पर बीसीसीआई की काफी आलोचना की। अश्विन ने अपने यूट्यूब चैनल पर बीसीसीआई और बॉडकास्टर का बचाव किया।

एलन मस्क ही टेलीकास्ट कर सकते हैं

अश्विन ने हंसते हुए कहा, “फैंस पूछ रहे हैं कि ये क्या हो रहा है? सिर्फ एलन मस्क ही इन मैचों को एक्स पर टेलीकास्ट कर सकते हैं। इसमें कोई शक नहीं कि हर कोई रोहित शर्मा और विराट कोहली को फॉलो करना चाहता है। उन्होंने एक सीरीज में शानदार प्रदर्शन किया और अब वे न्यूजीलैंड का सामना करेंगे। वे दोनों आए और क्या खूब खेले! एक ने 150 रन बनाए और दूसरे ने 130। दोनों ने जबरदस्त स्ट्राइक रेट से रन बनाए। जब ​​ऐसे खिलाड़ी आकर खेलते हैं तो मैच और भी रोमांचक हो जाते हैं।”

कैसे होता है मैच का प्रसारण तय

अश्विन ने बीसीसीआई का बचाव करते हुए यह भी बताया कि ब्रॉडकास्टिंग के फैसले काफी पहले ही ले लिए जाते हैं और खिलाड़ियों के चयन का फैसला काफी देर से होता है। उन्होंने कहा, “हर कोई रोहित और विराट को एक्शन में देखना चाहता है, लेकिन हमें यह देखना होगा कि उन्हें यह जानकारी कितनी जल्दी मिली कि रोहित और विराट खेलेंगे। जब इंटरनेशनल कैलेंडर के साथ ही डोमेस्टिक कैलेंडर भी तय किया जाता है। एक बार यह तय हो जाने के बाद बीसीसीआई और ब्रॉडकास्टर तय करते हैं कि कौन से वेन्यू कवर करने में आसान हैं और कौन से मैच टेलीविजन पर दिखाए जा सकते हैं।”

रोहित-विराट का शानदार प्रदर्शन

रोहित ने मुंबई के लिए सिक्किम के खिलाफ सिर्फ 94 गेंदों में शानदार 155 रन बनाए। इसमें 18 चौके और नौ छक्के शामिल थे। कोहली ने भी शानदार प्रदर्शन किया। उन्होंने दिल्ली के लिए आंध्र के खिलाफ 101 गेंदों में 131 रन बनाए, जिसमें 14 चौके और तीन छक्के शामिल थे। दिल्ली और मुंबई को जीत मिली। पूरी खबर पढ़ें