भारत में इसी साल होने वाले वनडे विश्व कप के लिए करीब 4 महीने का समय बचा है और अभी तक टीम इंडिया में कुछ खिलाड़ियों को छोड़ दिया जाए तो टीम तरह से तैयार नहीं है। विश्व कप टीम में जिन खिलाड़ियों की जगह पक्की मानी जा रही है उनमें रोहित शर्मा, विराट कोहली, रवींद्र जडेजा, मोहम्मद शमी और मोहम्मद सिराज का नाम शामिल है। इन 6 खिलाड़ियों के अलावा अभी विश्व कप टीम में जगह बनाने के लिए कड़ी प्रतिस्पर्धा चल रही है। इस बीच पूर्व भारतीय कोच रवि शास्त्री का मानना है कि विश्व कप के लिए टीम इंडिया के टॉप 6 में कम से कम दो बाएं हाथ के बल्लेबाजों को खिलाना चाहिए।
विश्व कप के लिए क्या है रवि शास्त्री का मंत्र
रवि शास्त्री ने एक स्पोर्ट्स वेबसाइट के साथ बातचीत में कहा है कि इस साल भारत में होने वाले वर्ल्ड कप के लिए टीम इंडिया में टॉप 6 में कम से कम 2 बाएं हाथ के बल्लेबाजों को खिलाना चाहिए। रवि शास्त्री का मानना है कि अभी भारतीय टीम में दाएं हाथ के खिलाड़ियों की भरमार है। शास्त्री ने कहा है कि विश्व कप से पहले आपको सही संतुलन बनाने की जरूरत है। क्या आपको लगता है कि एक बाएं हाथ का बल्लेबाज टॉप 6 में अंतर पैदा कर सकता है? जिन 2 बाएं हाथ के बल्लेबाजों की मैं बात कर रहा हूं वह ओपनर नहीं होने चाहिए बल्कि तीन या चार नंबर पर बल्लेबाजी के लिए सही विकल्प होने चाहिए।
टॉप 6 में होने चाहिए दो बाएं हाथ के खिलाड़ी- शास्त्री
रवि शास्त्री के मुताबिक, भारतीय टीम के टॉप 6 में बाएं हाथ के सबसे प्रमुख खिलाड़ी ऋषभ पंत थे, लेकिन उन्हें हमने एक रोड एक्सीडेंट में घायल होने के बाद वनडे क्रिकेट से खो दिया है। पंत कब तक पूरी तरह फिट होंगे यह कहा नहीं जा सकता। ऐसे में इशान किशन को कुछ मैचों में आजमाया गया है, रवींद्र जडेजा भी बाएं हाथ के हैं, लेकिन वह शीर्ष 6 का ज्यादा अनुभव नहीं रखते। रवि शास्त्री ने इस दौरान यशस्वी जायसवाल का भी नाम लिया है। जायसवाल को वेस्टइंडीज के खिलाफ टेस्ट टीम में जगह मिली है, लेकिन वनडे से अभी उनका नाम गायब है।
युवा खिलाड़ी ले सकते हैं सीनियर की जगह- रवि शास्त्री
रवि शास्त्री ने आगे कहा कि विश्व कप का आगाज 5 अक्टूबर से होना है और ऋषभ का विश्व कप टीम में जगह बना पाना मुश्किल नजर आ रहा है। ऐसे में ऋषभ अगर फिट नहीं होते हैं तो उनके क्या विकल्प हैं? आपके पास इशान हैं, संजू सैमसन और और बाएं हाथ के यशस्वी जायसवाल भी हैं। इसके अलावा तिलक वर्मा और जितेश शर्मा जैसे खिलाड़ी भी टीम में सीनियर खिलाड़ियों की जगह ले सकते हैं।
संजू एक मैच विनर खिलाड़ी हैं- रवि शास्त्री
रवि शास्त्री का इस बात पर जोर अधिक है कि विश्व कप से पहले युवा खिलाड़ियों को अधिक से अधिक मौका मिले। उन्होंने इस बातचीत में यशस्वी और इशान के अलावा तिलक वर्मा, नेहल वढेरा और साईं सुदर्शन जैसे खिलाड़ियों का भी नाम लिया है, जिन्होंने आईपीएल में अपनी बल्लेबाजी से धूम मचाई है। रवि शास्त्री ने संजू सैमसन के बारे में कहा है कि मुझे ऐसा लगता है कि वह ऐसा खिलाड़ी है, जिसे अभी तक अपनी क्षमता का एहसास नहीं हुआ है। संजू सैमसन एक मैच विनर खिलाड़ी है, भले ही उसमें कुछ कमी है, लेकिन मैं नहीं चाहूंगा कि उसका करियर ऐसे ही समाप्त हो जाए।