आईपीएल 2025 सीजन के समाप्त होने के ठीक बाद भारत इंग्लैंड दौरे पर जाएगा। वहां भारत को 5 मैचों की टेस्ट सीरीज में हिस्सा लेना है और इस टेस्ट सीरीज के जरिए भारत अगले वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप का आगाज भी करेगा। भारत को इंग्लैंड में पिछले 18 साल में किसी भी टेस्ट सीरीज में जीत नहीं मिली है और भारत इसके लिए प्रतिबद्ध नजर आ रहा है।
साई सुदर्शन को टेस्ट टीम में करना चाहिए शामिल
इस टेस्ट सीरीज के लिए अभी भारतीय टीम की घोषणा होनी बाकी है, लेकिन टीम इंडिया के पूर्व कोच रवि शास्त्री ने इंग्लैंड दौरे के लिए भारतीय टीम में गुजरात टाइटंस के ओपनर साई सुदर्शन को टीम में शामिल करने की वकालत की है जिनका मौजूदा आईपीएल में शानदार प्रदर्शन रहा है। बाएं हाथ का ये बल्लेबाज ऑरेंज कैप की रेस में लगातार बना हुआ है और अब तक खेले 9 मैचों में उन्होंने 456 रन बनाए हैं। साई ने अब तक 9 मैचों में 5 अर्धशतक भी लगाए हैं।
रवि शास्त्री ने आईसीसी रिव्यू में बात करते हुए कहा कि मैं उन्हें भारत के लिए क्रिकेट के हर प्रारूप में देखता हूं। वह एक क्लास खिलाड़ी है और मेरी नजर निश्चित रूप से उन पर होगी। उन्होंने आगे कहा कि इंग्लैंड में बाएं हाथ के बल्लेबाज होने के नाते साथ ही इंग्लिश कंडीशन को जानने के कारण और उनकी तकनीक, जिस तरह से वो खेलते हैं मुझे लगता है कि वो टेस्ट टीम में शामिल होने की चाह रखने वाले सभी खिलाड़ियों की सूची में शीर्ष पर होंगे। पूर्व भारतीय कोच ने कहा कि भारत को टेस्ट सेट-अप के लिए अपने बाएं हाथ के सीम विकल्पों पर भी विचार करना चाहिए।
रवि शास्त्री ने भारतीय टीम मैनेजमेंट से अर्शदीप सिंह और खलील अहमद पर नजर रखने का आग्रह किया। शास्त्री ने कहा कि आपको एक बाएं हाथ के तेज गेंदबाज की जरूरत है और उसकी खोज करो। चाहे वह कोई भी हो और जो भी हो सबसे अच्छा हो उसका चयन करें। खलील अहमद भी हैं जिनकी गेंदबाजी अच्छी है और वो अच्छी गेंदबाजी कर रहे हैं। वो अर्शदीप सिंह भी हो सकते हैं। भारत और इंग्लैंड के बीच 5 मैचों की टेस्ट सीरीज की शुरुआत 20 जून से होगी।