न्यूजीलैंड के खिलाफ पहले टी20 मुकाबले में विस्फोटक पारी खेलने वाले अभिषेक शर्मा पर इस वक्त दुनिया की निगाहें हैं क्योंकि 7 फरवरी से शुरू होने वाले टी20 विश्व कप के लिए अभिषेक से हर किसी को उम्मीदें हैं। टी20 वर्ल्ड कप के आगाज से पहले ही अभिषेक अधिकतर लोगों के फेवरेट खिलाड़ी हैं। इस बीच टीम इंडिया के पूर्व कोच रवि शास्त्री से जब यह पूछा गया कि वह आगामी आईसीसी टूर्नामेंट में किस खिलाड़ी को देखते हैं जो अपने प्रदर्शन से छाप छोड़ेगा तो उन्होंने बिना किसी संशय के अभिषेक शर्मा का नाम लिया।
टी20 वर्ल्ड कप में कौन होगा मोस्ट इम्पैक्ट फुल प्लेयर?
दरअसल, रवि शास्त्री से जब पूछा गया कि उन्हें क्या लगता है 2026 T20 वर्ल्ड कप टूर्नामेंट में कौन सा खिलाड़ी अपनी छाप छोड़ेगा? तो उन्होंने ICC के एक इवेंट में कहा कि इसमें कोई शक की बात नहीं है कि आगामी टूर्नामेंट में अभिषेक शर्मा ही मोस्ट इम्पैक्ट फुल प्लेयर होंगे। शास्त्री ने कहा कि वह इस वक्त जबरदस्त लय में हैं और दुनिया के नंबर वन टी20 बैटर भी हैं। न्यूजीलैंड के खिलाफ पहला टी20 मैच भी उन्होंने ही कीवियों की झोली से छीना था।
रणजी ट्रॉफी: शुभमन गिल फिर फेल, सौराष्ट्र के इस गेंदबाज ने दूसरी पारी में भी किया एलबीडब्ल्यू
अभिषेक का फॉर्म भारत को दिलाएगा टी20 वर्ल्ड कप
रवि शास्त्री ने कहा, “अगर अभिषेक शर्मा T20 वर्ल्ड कप में अच्छा खेलते हैं, तो इंडिया भी अच्छा ही करेगा।” शास्त्री के मुताबिक, उन्होंने फटाफट क्रिकेट में जो अपना एप्रोच दिखाया है वो काबिल ए तारीफ है। अभिषेक ने बुधवार को नागपुर में न्यूज़ीलैंड के खिलाफ पहले T20I में 35 गेंदों में आठ छक्कों और पांच चौकों की मदद से 84 रन बनाए, जिसकी बदौलत भारत ने 48 रन से मैच जीत लिया।
पीटरसन ने इस अफ्रीकी बल्लेबाज का भी लिया नाम
अभिषेक को लेकर इंग्लैंड के पूर्व खिलाड़ी केविन पीटरसन ने भी कहा है कि यह बल्लेबाज आगामी टूर्नामेंट में सबसे ज्यादा इम्पैक्ट डालने वाला प्लेयर होगा। हालांकि पीटरसन ने अभिषेक के साथ-साथ साउथ अफ्रीका के बल्लेबाज डेवाल्ड ब्रेविस का भी नाम लिया।
