रवि शास्त्री जिस वक्त टीम इंडिया के कोच थे, गौतम गंभीर उस टाइम नए-नए कमेंटेटर बने थे। उनकी तरफ से कई क्रिटिक आते थे। बतौर क्रिटिक्स गौतम उस दौरान काफी चर्चा में रहते थे। अब गौतम गंभीर के कार्यकाल के दौरान अगर कोई क्रिटिक देता है तो शायद टीम इंडिया के मौजूदा कोच द्वारा उसे हजम करने में थोड़ी दिक्कत होती है। उसी को लेकर पूर्व कोच रवि शास्त्री ने बिना नाम लिए सटीक जवाब दिया है।
‘हार की जिम्मेदारी लेनी चाहिए…’
रवि शास्त्री ने प्रभात खबर चैनल को एक खास इंटरव्यू दिया जिसमें उन्होंने अपने बेबाक और निडर अंदाज में कई बातें कहीं। इस दौरान उन्होंने यह भी कहा,”खिलाड़ियों को जिम्मेदारी लेनी चाहिए किसी एक पर ही नहीं चढ़ना चाहिए। अगर मैं कोच होता मैं पूरी जिम्मेदारी लेता। प्रेस के सामने मैं जिम्मेदारी लेता लेकिन अंदर प्लेयर को नहीं छोड़ता। यह कहना कि हमने क्या किया उसके बजाय हमें यह सोचना चाहिए हम कहां गलत थे और क्या अलग कर सकते थे।”
साफतौर पर उनका यह बयान गौतम गंभीर के ऊपर था। गौतम का पिछले कुछ समय में रवैया ऐसा रहा है कि वह प्रेस कॉन्फ्रेंस में मीडिया के सवालों, आलोचनाओं पर भड़क जाते हैं। ऐसा ही इशारा रवि शास्त्री कर रहे थे। उन्होंने इस इंटरव्यू में इस ओर इशारा भी किया कि सेलेक्टर्स का काम अपना अलग है। उन्होंने इस बयान से भी इशारा वर्तमान कोच और टीम मैनेजमेंट पर ही किया है।
भारत को बनाया था विश्व चैंपियन, अब गैरी कर्स्टन टी20 वर्ल्ड कप 2026 से पहले बने इस टीम का हिस्सा
सेलेक्टर्स को अपना काम करना चाहिए…
उन्होंने मोहम्मद शमी की फिटनेस और उनके सेलेक्शन पर किए गए सवाल पर कहा,”सेलेक्टर्स बहुत जरूरी हैं और कम्यूनिकेशन भी अहम है। जब मैं था कोच मैं सेलेक्टर को कभी नहीं बोलता था किसे पिक करना है। मैं नहीं बोलता था इसे पिक करो उसे पिक करो। मैं सिर्फ यह बोलता था मेरे को यह कॉम्बिनेशन चाहिए। आपका काम है, आप फर्स्ट क्लास क्रिकेट देखते हो, आप अराउंड द वर्ल्ड घूमते हो।”
रवि शास्त्री के इस इंटरव्यू के क्लिप सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहे हैं। लगातार इस पर लोग कमेंट करके गौतम गंभीर पर निशाना साधने के लिए कनेक्ट कर रहे हैं। शास्त्री ने जिस तरह से बेबाक बयान दिए भी हैं उससे लग भी रहा है कि उनका इशारा टीम इंडिया में चल रही वर्तमान गतिविधियों पर ही था।
