इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) 2022 का 13वां मैच मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में 5 अप्रैल 2022 को रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर और राजस्थान रॉयल्स के बीच खेला गया। राजस्थान ने काफी समय तक मैच पर अपनी पकड़ बनाए रखी थी, लेकिन आखिरी लम्हों ने दिनेश कार्तिक और शाहबाज अहमद ने बाजी पलट दी और बैंगलोर की झोली में जीत डाल दी। मैच के बाद सुनील गावस्कर और रवि शास्त्री संकटपूर्ण स्थिति में राजस्थान रॉयल्स के कप्तान संजू सैमसन की रणनीति से खुश नहीं दिखे। गावस्कर ने सैमसन के फील्ड प्लेसमेंट की आलोचना की, जब दिनेश कार्तिक 19वें ओवर में प्रसिद्ध कृष्णा का सामना कर रहे थे। वहीं, रवि शास्त्री भी नवदीप सैनी को 15वां ओवर देने के संजू के फैसले से सहमत नहीं थे।

शास्त्री ने संजू को विराट कोहली की राह पर चलने की भी सलाह दी। उनका कहना है कि संजू सैमसन 10 साल बाद भी वही गलतियां नहीं कर सकते हैं। रवि शास्त्री ने ईएसपीएन क्रिकइंफो से कहा, ‘मुझे इस सीजन वह शांत दिख रहे हैं। उनमें काफी परिपक्वता आई है। मुझे बस यह लग रहा है कि इस साल उनका प्रदर्शन अच्छा हो सकता है। मुझे लगता है कि वह इस सीजन और रन बनाएंगे।’

शास्त्री ने कहा, ‘आप 10 साल बाद वही गलती नहीं कर सकते और 20-25 रन पर आउट नहीं हो सकते। इसी जगह विराट कोहली कहीं अधिक परिपक्व, अनुशासित और नियंत्रण में हैं। यही वजह है कि वह बड़े स्कोर बनाने में भी सफल रहे हैं। अगर संजू इसे अपने खेल में शामिल कर लेते हैं तो वह भी विपक्षी टीम पर हावी हो सकते हैं।’

बता दें कि लक्ष्य का पीछा कर रही आरसीबी को आखिरी 7 ओवर में 12 रन प्रति ओवर की दर से रन चाहिए थे। उसके खाते में सिर्फ 5 विकेट शेष थे। दिनेश कार्तिक अभी-अभी अंदर आए थे और शाहबाज अहमद भी सेट नहीं हुए थे। हालांकि, मैच के 14वें ओवर में खेल पूरी तरह बदल गया, क्योंकि कार्तिक ने अश्विन के इस ओवर से 21 रन बटोरे। इसके बावजूद आरसीबी को अंतिम 6 ओवर में 61 रनों की जरूरत थी। तब सैमसन ने 15वें ओवर के लिए युजवेंद्र चहल की जगह अनुभवहीन नवदीप सैनी को गेंद थमाई। सैनी का ओवर भी काफी महंगा साबित हुआ।

रवि शास्त्री ने कहा, ‘अश्विन ने कार्तिक की (उस नोबॉल से) मदद की, क्योंकि जो बल्लेबाज अभी क्रीज पर आया है आप उसको मोमेंटम देते हैं। उसे एक फ्री हिट मिली। अगर ऐसा नहीं होता तो वह उस शॉट को खेलने के बारे में दो बार सोचता या नहीं। लेकिन जब एक बार आपको फ्री हिट मिलती है तो आप बाउंड्री लगाने के लिए जाते हैं।’

रवि शास्त्री ने कहा, ‘जब एक ओवर में 21 रन बनते हैं तब क्षेत्ररक्षण पक्ष क्या करता है। उसे तत्काल अगले ओवर में, किसी अनुभवी गेंदबाज के लिए जाना होगा। मुझे लगता है कि वह ओवर चहल को करना चाहिए था। हां यह गलती थी। आप सैनी के रूप में किसी अनुभवहीन के साथ गए। कुल मिलाकर, सैनी सबसे अनुभवहीन थे। उस ओवर में 17 रन बने। आप फेंक रहे थे और धूल फांक रहे थे।

दूसरी ओर सुनील गावस्कर इस बात से हैरान थे कि कार्तिक के खिलाफ जब प्रसिद्ध कृष्णा गेंदबाजी के लिए आए तो संजू सैमसन ने डीप स्क्वायर लेग या डीप मिड-विकेट क्षेत्र में कोई अनुभवी फील्डर नहीं लगाया, जबकि कार्तिक वहां ज्यादा मजबूत हैं।

गावस्कर ने स्टार स्पोर्ट्स पर कहा, ‘जू सैमसन जवाबदेह हैं। सवाल पूछे जाने चाहिए। वह उस आदमी को अंदर लाए, जो डीप मिड-विकेट पर था। यह जानते हुए कि ऑफ स्टंप पर जाकर गेंद को वहां हिट करना दिनेश कार्तिक की ताकत है। बल्ले के बीच में गेंद नहीं आई, लेकिन आप तेजी से बल्ला घुमाते हैं तो किनारा लेकर भी गेंद सीमा रेखा से बाहर चली जाती है। यह अच्छी कप्तानी नहीं है।’