रविचंद्रन अश्विन ने हाल ही में द इंडियन एक्सप्रेस से बात करते हुए कहा था कि आजकल इंडियन टीम सेटअप के सभी सदस्य दोस्त के बजाय सहकर्मी जैसे हैं। टीम में पहले ऐसा नहीं होता था। टेस्ट क्रिकेट के नंबर एक गेंदबाज ने यह बयान वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टीम इंडिया की हार के बाद दिया था, जिसमें उन्हें प्लेइंग 11 से बाहर रखा गया था। टीम इंडिया के पूर्व रवि शास्त्री ने अश्विन के इस बयान पर पलटवार किया है। द वीक को दिए इंटरव्यू में उन्होंने कहा कि किसी के कितने क्लोज फ्रेंड होते है? कोई भी इसका जवाब देगा 4-5।
अश्विन को जवाब देते हुए रवि शास्त्री ने कहा, ” मेरे लिए सभी हमेशा सहकर्मी थे। आपके ऐसे दोस्त होंगे, जो सहकर्मी होंगे। मेरा मतलब है कि किसी के कितने करीबी दोस्त होगे हैं? अगर आप किसी से पूछेंगे तो वे शायद अपने जीवन में 4-5 ही कहेंगे! मैं अपनी जिंदगी में 5 करीबी दोस्तों के साथ खुश हूं, मुझे इससे ज्यादा कुछ नहीं चाहिए। मेरा कहना है कि हर समय आपके साथ सहकर्मी होंगे। कमेंट्री बॉक्स में भी सहकर्मी होंगे।”
रविचंद्रन अश्विन ने क्या कहा था?
डब्ल्यूटीसी फाइनल में टीम इंडिया को 209 रन से मिली हार के बाद अश्विन ने इंटरव्यू में कहा था, ” एक समय था जब क्रिकेट खेला जाता था, आपके सभी साथी दोस्त हुआ करते थे। अब वे सहकर्मी हैं। इसमें एक बड़ा अंतर है, क्योंकि यहां लोग खुद को आगे बढ़ाने के लिए और आपके दाएं या बाएं बैठे दूसरे व्यक्ति से आगे बढ़ने के लिए हैं। तो, किसी के पास यह कहने का समय नहीं है कि ओके बॉस आप क्या कर रहे हैं?”
टेस्ट में नंबर-1 गेंदबाज हैं अश्विन
इस बीच डब्ल्यूटीसी फाइनल में न खेलने के बावजूद अश्विन, आईसीसी टेस्ट रैंकिंग में गेंदबाजी में शीर्ष स्थान पर बरकरार हैं, जो बुधवार को जारी किए गए। अश्विन 860 अंकों के साथ दुनिया के नंबर 1 गेंदबाज बने हुए हैं। उनके बाद इंग्लैंड के जेम्स एंडरसन 829 अंकों के साथ दूसरे स्थान पर हैं। वेस्टइंडीज दौरे के लिए टीम इंडिया का ऐलान हो गया है। अश्विन का चयन दो मैचों की टेस्ट सीरीज के लिए हुआ है।