वनडे वर्ल्ड कप 2023 का आयोजन इस साल भारत में होना है। इस वर्ल्ड कप के लिए जो भारतीय टीम चुनी जाएगी उसमें एक स्थान के लिए आईपीएल 2023 में खेल रहे किन तीन अनकैप्ड खिलाड़ियों के बीच रोचक जंग होगी इसके बारे में टीम इंडिया के पूर्व कोच रवि शास्त्री ने बताया।

रवि शास्त्री ने आईसीसी रिव्यू में संजना गणेशन से बात करते हुए कहा कि इस बार भारत में खेले जाने वाले वनडे वर्ल्ड कप की टीम में तीन में से एक खिलाड़ी को जरूर भारतीय टीम में जगह मिलेगी। उन्होंने सबसे पहले यशस्वी जयसवाल का नाम लिया और कहा कि मैं उनकी बेहतरीन फॉर्म देखकर बेहद खुश हूं। उन्होंने पहले घरेलू स्तर पर और अब वो आईपीएल में लगातार रन बना रहे हैं। मैंने उन्हें पिछले साल देखा था, लेकिन इस बार उनकी खेल में जबरदस्त सुधार हुआ है। पिछले साल की तुलना में वो जिस तरह से शॉट्स लगा रहे हैं उसे देखना शानदार अनुभव है।

रवि शास्त्री ने तीन खिलाड़ियों की लिस्ट में दूसरे नंबर पर केकेआर के बल्लेबाज रिंकू सिंह को रखा। उन्होंने कहा कि मेरे लिए दूसरा नाम रिंकू सिंह हैं और उनकी कहानी बहुत ही दिलचस्प है। उनका टेंपरामेंट गजब का है और वो बेहद सख्त हैं। यशस्वी और रिंकू दोनों बहुत ही कठिन पृष्ठभूमि से आए हैं और उन्होंने बहुत मेहनत की है। उन्होंने अपने जीवन के शुरुआती दिनों में बहुत मेहनत की है और कुछ भी उनके लिए आसानी से नहीं आया है। उनकी जो भूख है और जो उनका पैशन है उसे आप देख सकते हैं और टॉप पर आने के लिए यह बहुत जरूरी है।

तीसरे नाम को लेकर उन्होंने कहा कि मेरे पास साई सुदर्शन और तिलक वर्मा के रूप में इस पोजिशन के लिए दो दावेदार हैं, लेकिन मैं पहले तिलक वर्मा को ही रखूंगा। मेरे लिए यशस्वी, रिंकू और तिलक के रूप में तीन नाम हैं और उनकी टक्कर ऋतुराज गायकवाड़ से हो सकती है जो टीम इंडिया में वापसी के आसपास हैं। यह वो खिलाड़ी हैं जो विश्व कप के करीब अपनी फॉर्म के आधार पर अपनी चयन के लिए जोर लगा सकते हैं। हालांकि काफी कुछ इंजरी पर भी निर्भर करेगा और अगर किसी अहम खिलाड़ी को चोट लगती है तो यह लोग सीधे टीम में आ सकते हैं।

IPL Teams 2023
IPL 2023 Schedule
IPL Points Table
IPL Stats