इंडियन प्रीमियर लीग 2023 (IPL 2023) में फाफ डु प्लेसिस के फिट नहीं होने के कारण विराट कोहली ने पिछले तीन मैचों में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB) की पिछले तीन मैचों में कप्तानी की है। आरसीबी के पूर्व कप्तान की अगुआई में टीम को पिछले मैच में कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) से हार का सामना करना पड़ा। इससे पहले उसने पंजाब किंग्स (PBKS) और राजस्थान रॉयल्स (RR) के खिलाफ बैक-टू-बैक जीत हासिल की। साल 2022 की शुरुआत में टीम इंडिया की टेस्ट क्रिकेट की कप्तानी छोड़ने के बाद पहली वह किसी टीम की कप्तानी करते दिखे।

इस बीच टीम इंडिया के पूर्व कोच रवि शास्त्री ने कहा है कि वह इस बात से हैरान थे कि कोहली ने पिछले साल इंग्लैंड के खिलाफ एजबेस्टन टेस्ट के लिए टीम की कप्तानी नहीं की थी। तीनों फॉर्मेट में टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा को तब कोरोना संक्रमण हो गया था। इसके कारण तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह ने टीम की कमान संभाली थी। इस मैच में टीम इंडिया को हार का सामना करना पड़ा था। साल 2021 में भारत – इंग्लैंड के बीच 5 मैचों की टेस्ट सीरीज का आखिरी मैच कोरोना के कारण स्थगित कर दिया गया था। यह जुलाई 2022 में एजबेस्टन में खेला गया। इस मैच से सीरीज में टीम इंडिया 2-1 से आगे थी। इंग्लैंड की जीत से सीरीज 2-2 से बराबर हो गया।

रवि शास्त्री ने क्या कहा?

रवि शास्त्री ने इस टेस्ट मैच को लेकर ईएसपीएनक्रिकइंफो पर कहा, ” मुझे लगा कि कोहली टीम का नेतृत्व करेंगे। एक बार रोहित को कोविड-19 संक्रमण हो जाने के बाद मुझे लगा कि उनसे ऐसा करने को कहा जाता। अगर मैं वहां होता, तो ऐसा करता । मुझे यकीन है कि राहुल (द्रविड़) ने भी ऐसा ही किया होगा। मुझे नहीं पता, मैंने उनसे बात नहीं की है, लेकिन मैंने बोर्ड से कहता कि व नेतृत्व करे क्योंकि वह उस टीम का हिस्सा थे, जो श्रृंखला में 2-1 से आगे चल रही थी। वह शायद खिलाड़ियों से अच्छा प्रदर्शन करा सकते थे।”

विराट कोहली को नहीं रही होगी आपत्ति

यह पूछे जाने पर कि क्या विराट कोहली को एकमात्र टेस्ट मैच के लिए टीम की कप्तानी करने को लेकर आपत्ति रही होगी, शास्त्री ने जवाब दिया, “बिल्कुल नहीं। आपके लिए देश का नेतृत्व करना का सम्मान की बात है। ये ऐसी परिस्थितियां होती हैं, जहां आपको अपना सर्वश्रेष्ठ देना होता है। आपका नियमित कप्तान टीम का हिस्सा नहीं है, तो इंग्लैंड को इंग्लैंड में टेस्ट सीरीज हारने का मौका था … कितनी टीमों ने एक ही वर्ष में इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया को हराया है?